Ex-minister’s party in core area ignoring rules | आग जलाने पर प्रतिबंध के बावजूद बनाया चिकन-भरता-बाटी, निजी वाहन भी ले गए

नर्मदापुरम6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में प्रतिबंध के बावजूद पार्क की नियमों की धज्जियाँ उठाई गई। भाजपा सरकार के वर्तमान विधायक और पूर्व वनमंत्री की नजर में खुद को अच्छा दिखाने के लिए फॉरेस्ट के ही अफसर और कर्मचारियों ने नियमों को ताक में रखा और खुद ने ही नियमों को तोड़ा। कोर क्षेत्र में फॉरेस्ट के ही स्टॉफ ने विधायक और पूर्व मंत्री को बाकायदा प्रायवेट वाहन से पचमढ़ी में स्थित रोरीघाट सिद्ध बाबा की पहाड़ी तक ले गए। जहां बाकायदा आग जलाकर चिकन-भरता और बाटी बनाकर उसकी पार्टी दी। जबकि फॉरेस्ट के नियमों की माने तो फॉरेस्ट के रिजर्व क्षेत्र में आग नहीं जला सकता। किसी भी प्रकार की आग लगाना या पार्टी करना कानून जुर्म है।
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में तो फॉरेस्ट के ही स्टॉफ ने
Source link