स्पोर्ट्स/फिल्मी

Ambati Rayudu : आईपीएल से संन्यास लेने वाले अंबाती राजनीति के मैदान पर आजमाएंगे भाग्य ? शुरु होगी दूसरी पारी? | CSK Star Ambati Rayudu, who retired from IPL, Join politics? Read Details in Hindi

Ambati Rayudu अंबाती रायडू के बारे में चर्चा में है कि वो राजनीति में एंट्री कर सकते हैं, हालांकि इसके बारे में उनका कोई बयान सामने नहीं आया है।

Cricket

oi-Ankur Sharma

Google Oneindia News
Ambati Rayudu


Ambati
Rayudu
Joins
Politics?

सोमवार
को
चेन्नई
सुपर
किंग्स
और
गुजरात
टाइटन्स
के
बीच
आईपीएल
2023
का
फाइनल
मैच
खेला
गया।
जिसमें
चेन्नई
ने
गुजरात
को
5
विकेट
से
हराकर
5वीं
बार
खिताब
जीता।
इस
जीत
के
साथ
ही
चेन्नई
ने
मुंबई
इंडियंस
की
बराबरी
कर
ली
है
और
इस
मैच
से
ठीक
पहले
संन्यास
का
ऐलान
करने
वाले
अंबाती
रायडू
की
वो
ख्वाहिश
भी
पूरी
हो
गई,
जिसके
बारे
में
उन्होंने
ट्विटर
पर
लिखा
था।


रायडू
का
सपना
हुआ
पूरा

दरअसल
रायडू
ने
अपने
संन्यास
का
ऐलान
करते
हुए
ट्वीट
किया
था
कि
‘2
बेहतरीन
आईपीएल
की
टीम
मुंबई
इंडियंस
और
चेन्नई
सुपर
किंग्स,
14
सीजन
11
प्लेऑफ
8
फाइनल
और
5
आईपीएल
ट्रॉफी,
मैं
उम्मीद
करता
हूं
कि
यह
मेरा
आज
शाम
को
छठी
आईपीएल
ट्रॉफी
हो
जाए।’


‘ये
एक
परीकथा
का
अंत
है

और
उनकी
ख्वाहिश
पूरी
हो
गई
क्योंकि
उनकी
टीम
ने
आईपीएल
जीत
लिया
और
रायडू
ने
छठीं
बार
आईपीएल
ट्रॉफी
को
लिफ्ट
कर
लिया।
मालूम
हो
इसी
वजह
से
जीत
के
बाद
अंबाती
काफी
भावुक
भी
नजर
आए
और
उन्होंने
कहा
कि

ये
एक
परीकथा
का
अंत
है
और
मैं
इससे
ज्यादा
की
उम्मीद
नहीं
कर
सकता
,
ये
अविश्वसनीय
है,
ये
जीत
कुछ
ऐसी
है
जिसे
मैं
अपने
पूरे
जीवन
याद
रखूंगा।’


चेन्नई
से
पहले
मुंबई
टीम
का
हिस्सा
थे

आपको
बता
दें
कि
चेन्नई
सुपरकिंग्स
से
पहले
मुंबई
इंडियंस
की
टीम
का
हिस्सा
थे,
वो
2018
से
सीएसके
से
जुड़े
थे
और
वो
2013,
2015
और
2017
में
मुंबई
आईपीएल
वीनिंग
टीम
के
और
2018,
2021
और
2023
सीएसके
वीनिंग
टीम
के
पार्ट
रहे
हैं।


अंबाती
रायडू
अब
राजनीति
के
मैदान
पर
भाग्य
आजमाएंगे?

फिलहाल
चेन्नई
के
इस
खिलाड़ी
की
विदाई
तो
आईपीएल
से
हो
चुकी
है
लेकिन
ऐसा
कहा
जा
रहा
है
कि
क्रिकेट
के
मैदान
पर
चौके-छक्के
जड़ने
वाले
अंबाती
रायडू
अब
राजनीति
के
मैदान
पर
भाग्य
आजमाएंगे।
हालांकि
रायडू
ने
इस
बारे
में
कोई
बयान
नहीं
दिया
है
लेकिन
उनके
संन्यास
के
ऐलान
के
बाद
उनका
एक
इंटरव्यू
वायरल
हो
रहा
है,
जो
कि
उन्होंने
‘द
हिंदू’
को
दिया
था,
जिसमें
उनसे
राजनीति
ज्वाइन
करने
के
बारे
में
पूछा
गया
था
कि
‘क्या
वो
क्रिकेट
के
बाद
राजनीति
में
जा
सकते
हैं?’

यह पढ़ें: IPL 2023: जानिए महेंद्र सिंह धोनी क्यों कहलाते हैं 'थाला'? क्या है इसका मतलब?यह
पढ़ें:
IPL
2023:
जानिए
महेंद्र
सिंह
धोनी
क्यों
कहलाते
हैं
‘थाला’?
क्या
है
इसका
मतलब?

तो
इस
पर
उन्होंने
मुस्कुराते
हुए
कहा
था
कि
‘प्रदेश
की
राजनीति
में
बदलाव
लाने
के
लिए
पार्टी
या
प्लेटफॉर्म
होना
जरूरी
है,
इसलिए
सोचा
जा
सकता
है।’
हालांकि
इसके
बाद
उन्होंने
खुलकर
तो
कुछ
नहीं
कहा
था
लेकिन
लोकल
मीडिया
रिपोर्ट
की
माने
तो
ऐसा
कहा
जा
रहा
है
कि
अंबाती
YSR
Congress
party
ज्वाइन
कर
सकते
हैं
क्योंकि
पिछले
दिनों
उन्होंने
आंध्र
प्रदेश
के
मुख्यमंत्री
वाईएस
जगनमोहन
रेड्डी
से
मुलाकात
भी
की
थी,
हालांकि
उस
वक्त
अंबाती
ने
कहा
था
कि
‘वो
राज्य
के
खेलों
के
विकास
के
सिलसिले
में
बात
करने
के
लिए
सीएम
से
मिले
थे।’

यह पढ़ें: Ambati Rayudu Love Story: अंबाती रायडू ने कॉलेज फ्रेंड से किया है प्रेम विवाह, शादी के 11 साल बाद बने पितायह
पढ़ें:
Ambati
Rayudu
Love
Story:
अंबाती
रायडू
ने
कॉलेज
फ्रेंड
से
किया
है
प्रेम
विवाह,
शादी
के
11
साल
बाद
बने
पिता

Recommended
Video

Ambati
Rayudu
ने
IPL
से
लिया
Retirement,
जानें
कितने
करोड़
की
संपत्ति
के
हैं
मालिक
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

CSK Star Ambati Rayudu, who retired from IPL, Join politics? Read Details in Hindi.


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!