Predatory leopard entered Rewa school, hunting continued for 4 hours | रीवा के स्कूल में घुसा शिकारी तेंदुआ: वन विभाग कर्मचारी पर किया हमला; टीम ने कमरे में बंद किया, ट्रेंकुलाइज कर जंगल में छोड़ा जाएगा – Rewa News

रीवा के गुलाब नगर में एक शिकारी तेंदुआ मंगलवार को इनोवेटिव कान्वेंट स्कूल में घुस गया। तेंदुए ने वन विभाग के एक कर्मचारी पर भी हमला करने की कोशिश की। उसे मामूली चोट आई है। तेंदुए को एक कमरे में बंद कर दिया गया है। उसे पकड़ने के लिए मौके पर बल बुलाया
.
खतरे को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। रेस्क्यू के लिए वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची है। रेस्क्यू के दौरान वन विभाग के अधिकारी पर भी तेंदुए ने पीछे से हमला किया। रेंजर अंबुज नयन पांडेय ने बताया कि फिलहाल पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया है। तेंदुए का रेस्क्यू करने का प्रयास किया जा रहा है। अभी देखने में समझ आ रहा है कि तेंदुआ वयस्क है। डॉक्टर की टीम बुलाई गई है।
तेंदुए को देखने के लिए आस-पास के घरों की छत पर लोग नजर आए।
तेंदुए को ट्रेंकुलाइज करेगी टीम संचालक दीपनारायण पटेल ने बताया कि तेंदुआ सबसे पहले संचालक के बेटे को दिखा। जिसके देखते ही वह डर गया। इस समय स्कूल में परीक्षाओं का सत्र चल रहा है। तत्काल मुकुंदपुर टाइगर सफारी से रेस्क्यू टीम को बुलाया गया है। टीम के साथ रेस्क्यू करने वाले चिकित्सक भी मौजूद है। जो वन्य प्राणी को ट्रेंकुलाइज करने की प्रक्रिया करेंगे।
पूरे इलाके को सील किया गया ट्रेंकुलाइज होने के बाद तेंदुए को एक केज में भरकर अनुकूल परिस्थितियों वाले वन परिक्षेत्र भेजा जाएगा। जहां उसे छोड़ दिया जाएगा। फॉरेस्ट अधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के चलते पुलिस विभाग द्वारा पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।
Source link