मध्यप्रदेश
ASP’s reader’s daughter committed suicide by hanging herself | एएसपी के रीडर की बेटी ने लगाई फांसी: बालाघाट में पुलिस लाइन क्वार्टर में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बालाघाट में एएसपी के रीडर सुनील कुमार उइके की बेटी शुभी (20) ने पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना 3 मार्च की रात को हुई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।
.
पुलिस ने शव को बरामद कर जिला अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। आज मंगलवार को शव का पीएम किया जा रहा है।
अस्पताल चौकी प्रभारी शिवदयाल पटले ने बताया कि मृतका के शव को डीएचएबी लाए जाने की तहरीर मिलने पर जीरो पर मर्ग कायम किया गया। महिला से जुड़ा मामला होने के कारण महिला उपनिरीक्षक किरण वरकड़े जांच कर रही हैं।
आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Source link