Mohan cabinet meeting today in the ministry | मोहन कैबिनेट की बैठक आज मंत्रालय में: मंत्रियों को मिलेगा GIS प्रस्तावों को जमीन पर उतारने का टास्क, बजट सत्र पर भी चर्चा – Bhopal News

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद आज होने वाली कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री मंत्रियों को समिट के प्रस्तावों को जमीन पर उतारने के लिए लगातार फॉलोअप करने और विभाग प्रमुखों के साथ रिव्यू करने का निर्देश देंगे।
.
इस बैठक में जनजातीय देवलोक की स्थापना और 10 मार्च से शुरू होने वाले बजट सत्र में पेश होने वाले बजट को लेकर भी चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री बजट सत्र में की जाने वाली नई घोषणाओं को लेकर भी कैबिनेट में चर्चा करेंगे।
बजट की प्राथमिकताओं पर होगी चर्चा
मंत्रालय में सुबह 11 बजे से होने वाली बैठक में सभी मंत्रियों से बजट सत्र में पूछे गए सवालों के जवाब समय पर दिए जाने और सरकार की हाजिर जवाबी पर भी चर्चा होना तय बताया जा रहा है। चार लाख करोड़ रुपए से अधिक के बजट का ऐलान मुख्यमंत्री खुद ही कर चुके हैं, इसलिए अब इस नए बजट की प्राथमिकताओं को लेकर भी मुख्य सचिव अनुराग जैन की मौजूदगी में चर्चा होगी।
इसके अलावा, दूसरे अनुपूरक बजट के प्रस्तावों को भी इस कैबिनेट में मंजूरी दी जा सकती है। इसमें सड़क, बिजली, इन्फ्रास्ट्रक्चर समेत अन्य विकास और जनोपयोगी मुद्दों पर फोकस किया जाएगा। सरकार ब्याज की देनदारी को लेकर भी अनुपूरक बजट में बड़ी रकम शामिल कर सकती है। इसे भी चर्चा के दौरान मंजूरी दी जा सकती है।
Source link