अजब गजब

‘तेजाब खरीदना सब्जी खरीदने जितना आसान है’, छात्रा पर ‘एसिड अटैक’ के बाद बोलीं स्वाति मालीवाल | Swati Maliwal after ‘acid attack’ on student, buying acid is as easy as buying vegetables

Image Source : PTI FILE
दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल।

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने बुधवार को कहा कि तेजाब की खुदरा बिक्री पर प्रतिबंध के बावजूद लोग इसे सब्जी की तरह आसानी से खरीद सकते हैं। मालीवाल का यह बयान स्कूल जा रही 17 साल की एक लड़की पर दिल्ली में तेजाब से हमले की घटना के बाद आया। घटना के बाद तमाम सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बाजारों में तेजाब की बेतहाशा बिक्री पर सवाल उठाए और दावा किया कि इस पदार्थ पर बैन सिर्फ कागजों में लागू है।

2013 में सुप्रीम कोर्ट ने खुदरा बिक्री पर लगाया था बैन

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 2013 में तेजाब हमलों की संख्या में वृद्धि के बाद इसकी खुदरा बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था और राज्य सरकारों आदेश दिया था कि वे प्रत्येक तेजाब हमले की पीड़ित को 3 लाख रुपये का मुआवजा दे। मालीवाल ने कहा कि तेजाब की बिक्री पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने के लिए आयोग अदालत का दरवाजा खटखटा सकता है। उन्होंने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आयोग की बार-बार की सिफारिशों के बावजूद, तेजाब की खुदरा बिक्री पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। बाजार में खुलेआम तेजाब बेचा जा रहा है। वास्तव में, तेजाब प्राप्त करना उतना ही आसान है जितना कि सब्जियां खरीदना।’

‘कई नोटिस के बावजूद तेजाब की बिक्री बेरोकटोक जारी’
ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो में मालीवाल ने कहा, ‘सरकार को तेजाब की खुदरा बिक्री पर रोक लगानी चाहिए। इसके अलावा, दिल्ली पुलिस को आरोपियों को गिरफ्तार करना चाहिए और मामले की ठीक से जांच करनी चाहिए, ताकि उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जा सके। जब किसी लड़की पर तेजाब से हमला किया जाता है तो रूह कांप जाती है और उसका जीवन बर्बाद हो जाता है। आयोग ने कई नोटिस और समन जारी किए लेकिन तेजाब की बिक्री बेरोकटोक जारी है। इस मुद्दे पर सरकारें क्यों आंख मूंदे हुए हैं? हम तेजाब की बिक्री के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे और जरूरत पड़ने पर अदालत का दरवाजा भी खटखटाएंगे।’

गंभीर हालत में छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया
पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर में बुधवार सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली 17 वर्षीय लड़की पर बाइक सवार दो नकाबपोश लोगों ने कथित तौर पर तेजाब फेंक दिया, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसका सफदरजंग अस्पताल के बर्न आईसीयू में इलाज किया जा रहा है। तेजाब हमले को लेकर आक्रोश फैलते ही उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना, महिला संगठनों और अन्य लोगों ने प्रतिबंध के बावजूद बाजारों में तेजाब की उपलब्धता पर सवाल उठाया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूछा कि आरोपी इतना साहस कैसे जुटा सकते हैं।

दिल्ली महिला आयोग की टीम अस्पताल में लड़की के साथ
दिल्ली महिला आयोग ने कहा कि उसने लड़की और उसके परिवार को पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया है। DCW की टीम अस्पताल में लड़की के साथ है। आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मामले में कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। इसने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के विवरण के साथ प्राथमिकी की एक प्रति मांगी है। गृह विभाग को भेजे अपने नोटिस में अणऐ ने कहा कि देश भर में, खासकर दिल्ली में तेजाब आसानी से उपलब्ध है। उसने कहा, ‘DCW ने बार-बार तेजाब की खुदरा बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की है। हालांकि, आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।’




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!