मध्यप्रदेश

42nd National Senior Rowing Championship begins today | भोपाल में आज से 42वीं नेशनल रोइंग चैंपियनशिप: 25 राज्यों के 500 से ज्यादा खिलाड़ी लेंगे हिस्सा; CM करेंगे शुभारंभ – Bhopal News

राजधानी भोपाल के बड़े तालाब स्थित वाटर स्पोर्ट्स अकादमी में 3 से 7 मार्च तक 42वीं नेशनल रोइंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में 25 राज्यों से 500 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। चैंपियनशिप का शुभारंभ आज शाम 4 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन य

.

इस अवसर पर मध्यप्रदेश वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ी रोइंग, कयाकिंग-केनोइंग, सेलिंग और स्लालम खेलों की विशेष प्रस्तुति देंगे, जिससे खेल प्रेमियों को जल क्रीड़ा का रोमांचक नजारा देखने को मिलेगा।

रविवार को खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने आयोजन स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान मंत्री सारंग ने कहा कि, मध्यप्रदेश में वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए यह चैंपियनशिप महत्वपूर्ण है।

उन्होंने भोपाल के बड़े तालाब को देश की सबसे बेहतर वाटर बॉडी बताते हुए कहा कि यह आयोजन खेल प्रेमियों के लिए एक शानदार अवसर होगा। इससे पहले मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा बैठक की थी।

रविवार को मंत्री विश्वास सारंग ने तैयारियों का जायजा लिया।

शहर के प्रमुख चौराहों पर​​​​​​​ एलईडी स्क्रीन्स पर होगा प्रसारण

प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण बोट क्लब सहित शहर के प्रमुख चौराहों पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से किया जाएगा। जिससे खेल प्रेमी इस रोमांचक मुकाबले का आनंद ले सकेंगे। इस प्रतियोगिता में रोइंग के 14 इवेंट, सीनियर और पैरा कैटेगरी में मुकाबले और पैरा रोइंग कैटेगरी के तहत कुल 14 स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी, जो 2000 मीटर की दूरी पर होंगी।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!