Preparations for hosting the National Games | नेशनल गेम्स की मेजबानी की तैयारी: मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में बनेंगे वीवीआईपी बॉक्स, इसमें बैठ यहां होने वाले टूर्नामेंट का लुत्फ ले सकेंगे – Bhopal News

32.52 करोड़ रुपए खर्च कर रहा है पुलिस हाउसिंग इस पर
.
तकरीबन 71 साल पहले ‘श्रमदान’ से बनाए गए मोतीलाल नेहरू स्टेडियम के अपग्रेडेशन का काम शुरू हो चुका है। स्टेडियम के साथ ही शहीद स्मारक को भी नए सिरे से बनाया जा रहा है। नए स्टेडियम में दो वीवीआईपी बॉक्स भी बनाए जा रहे हैं, जिनमें बैठकर मुख्यमंत्री या अन्य वीवीआईपी यहां होने वाले मैच का आनंद ले सकेंगे। टफन ग्लास लगे इन दोनों बॉक्स में अन्य सुविधाएं भी शामिल की जा रही हैं। ये बॉक्स एंट्री-एग्जिट लेन के दोनों ओर बनाए जाएंगे।
मप्र पुलिस हाउसिंग एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन इस स्टेडियम के अपग्रेडेशन समेत अन्य निर्माणकार्य पर करीब 32.52 करोड़ रुपए खर्च कर रहा है। स्टेडियम को चार अलग-अलग भागों के बनाया जाएगा। स्टेडियम की बिल्डिंग पर 16.75 करोड़, फुटबॉल स्टेडियम पर 41 लाख रुपए और एथलेटिक ट्रैक के लिए 51 लाख रुपए खर्च करने की योजना है है।
करीब 68.80 लाख रुपए में यहां स्टेडियम चेयर लगाई जाएंगी। फिलहाल स्टेडियम के फाउंडेशन का काम किया जा रहा है, जबकि शहीद स्मारक में प्लिंथ का काम पूरा कर लिया गया है। ये निर्माणकार्य जून 2026 में पूरा किए जाने का टारगेट है।
इस तरह की होगी बैठक व्यवस्था
{वीवीआईपी सिटिंग – 72 {कवर्ड सिटिंग – 1460 {बायीं तरफ की खुली सिटिंग – 1350 {दाहिनी तरफ की खुली सिटिंग – 1350
फिर देश की पुलिस इकाईयों के लिए मेजबान होगा भोपाल पुराने स्टेडियम को 1954 में जिला स्तरीय पुलिस प्रतियोगिताओं के लिए बनाया गया था। फिलहाल यहां मप्र के जोन स्तर की पुलिस इकाईयों के लिए खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती रही हैं। स्टेडियम का अपग्रेडेशन होने के बाद यहां देश की सभी पुलिस इकाईयों के लिए प्रतियोगिताएं होने लगेंगी। यानी नेशनल प्रतियोगिताओं की मेजबानी भोपाल करने लगेगा।
8 लेन का होगा 400 मीटर ट्रैक स्टेडियम का ग्राउंड एक फुटबॉल स्टेडियम जितना बड़ा है। 400 मीटर का ट्रैक है, जिसे अब 8 लेन किया जा रहा है। फिलहाल यहां 400 लोगों के बैठने की क्षमता है, जिसे बढ़ाकर 4300 किया जा रहा है।
Source link