Rahul Dravid is seen talking on the phone with his mother in his childhood photo he has 5 big records

नई दिल्ली. टीम इंडिया में कई खिलाड़ी बचपन से ही क्रिकेट का शौक रखते थे. बचपन की यादें हर खिलाड़ी के पास होंगी, कोई गेंदबाजी से कहर बरपाता होगा तो कोई खिड़कियां तोड़ता होगा. कई खिलाड़ियों की बचपन की फोटो सोशल मीडिया पर देखने को मिलती है लेकिन उनके फैंस को ही उन्हें पहचानने में मुश्किल हो जाती है. ऐसी ही एक फोटो हम आपके सामने लेकर आए हैं जिसमें एक क्यूट बच्चा अपनी मां के साथ फोन पर बात कर रहा है.
इस फोटो में वह बल्लेबाज हैं जिनके नाम 5 बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं. इतना ही नहीं, इस बच्चे के नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं जिन्हें तोड़ना नामूमकिन हैं. हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ की. यह राहुल द्रविड़ ही हैं जो अपनी मां के साथ बात फोन पर बात करते नजर आ रहे हैं. आईए द्रविड़ के ऐसे पांच रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं जिन्हें अभी तक कोई भी खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया है.
सभी टीमों के खिलाफ जड़ा है शतक
राहुल द्रविड़ एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सभी टीमों के खिलाफ शतकीय पारियों को अंजाम दिया है. इसके अलावा वह इकलौते बैटर हैं जिन्होंने 31, 258 गेंदो का सामना किया है. इस रिकॉर्ड को किसी भी बल्लेबाज द्वारा तोड़ना काफी मुश्किल है. साझेदारी \
करने भी एक शानदार रिकॉर्ड द्रविड़ के नाम है. वह एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने दो बार 300 से अधिक रन की साझेदारी की है.
टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले बल्लेबाज
राहुल द्रविड़ के नाम एक और शानदार रिकॉर्ड दर्ज हैं. वह दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 200 से अधिक कैच लिए हैं. उन्होंने 164 टेस्ट मैच में 200 कैच लपके हैं. इस मामले में अभी तक कोई भी बैटर उनके आस-पास नजर आ रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : March 04, 2023, 19:56 IST
Source link