कभी नसीब नहीं होती थी दो वक्त की रोटी…एक रिस्क ने बना दिया लखपति! जानें सक्सेस स्टोरी

Last Updated:
Success Story: कभी कच्चे घर में रहने वाली क्रांति पटेल आज अपनी दम पर हर साल 3 लाख की कमाई कर रही हैं, जिसकी वजह से उनका परिवार रिश्तेदारी के अलावा समाज में भी सम्मान बढा है.
क्रांति
हाइलाइट्स
- क्रांति पटेल ने 30,000 के लोन से जनरल स्टोर खोला.
- हर साल 3 लाख की कमाई कर रही हैं.
- अब उनके पास कूलर, टीवी, फ्रिज और वाशिंग मशीन हैं.
अनुज गौतम, सागर: कभी कच्चे घर में रहने वाली क्रांति पटेल ने अपनी मेहनत और जिद से वो कर दिखाया, जो बड़े-बड़ों के बस की बात नहीं! आज हर साल तीन लाख की कमाई कर रही हैं, परिवार की इज्जत बढ़ा रही हैं, और समाज में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं. पति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर घर चला रही हैं, बचत करके पक्का मकान खड़ा कर लिया, और जो कभी एक पंखे में जिंदगी गुजारती थीं, अब उनके घर में कूलर, टीवी, फ्रिज और वाशिंग मशीन सबकुछ है. बच्चे प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहे हैं, और अब गांव से शहर आने के लिए खुद की चार पहिया गाड़ी भी खरीद ली है.
सागर की क्रांति की कहानी
ये कहानी है सागर जिले के जैसीनगर की क्रांति पटेल की, जिन्होंने 2017 में सिर्फ 30,000 रुपए के लोन से अपने सपनों की उड़ान भरी. परिवार ने कर्ज लेने से मना किया, लेकिन क्रांति ने हार नहीं मानी, जनरल स्टोर खोला और धंधा जमाने की जंग छेड़ दी. काम जमा तो कपड़ों का बिजनेस भी जोड़ दिया, फिर ब्यूटी पार्लर भी खोल लिया. इसके लिए एक महीने का कोर्स किया और देखते ही देखते कमाई बढ़ती गई. आज हाल ये है कि हर महीने कम से कम 25,000 रुपए कमा रही हैं.
क्रांति कहती हैं, पहले हालात बहुत खराब थे. घर में बस डेढ़ एकड़ जमीन थी, जिससे खाने भर का ही इंतजाम हो पाता. लेकिन जब महिलाओं के साथ छोटे-छोटे काम करने शुरू किए, तो जिंदगी बदल गई. अब न सिर्फ अपने पैरों पर खड़ी हैं, बल्कि दूसरी महिलाओं के लिए मिसाल बन चुकी हैं. चार पहिया वाहन चलाना भी सीख लिया, जिससे ड्राइवरी का खर्चा भी बच गया. क्रांति ने साबित कर दिया कि अगर इरादे मजबूत हों, तो कर्ज भी कामयाबी की सीढ़ी बन सकता है!
Sagar,Madhya Pradesh
March 01, 2025, 10:27 IST
Source link