गुंडई करोगे तो यहीं रगड़ देंगे! किम जोंग को डोनाल्ड ट्रंप का पैगाम, भेज दी जंगी जहाजों की पूरी फ्लीट

Last Updated:
US Aircraft Carrier In South Korea: उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग-उन ने पिछले हफ्ते अपनी परमाणु ताकत दिखाने के लिए क्रूज मिसाइलों का टेस्ट किया था. जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने युद्धपोतों की ए…और पढ़ें
साउथ कोरिया पहुंचा USS कार्ल विंसन.
हाइलाइट्स
- अमेरिका ने दक्षिण कोरिया में युद्धपोत भेजे.
- किम जोंग ने क्रूज मिसाइल टेस्ट किया था.
- अमेरिका-दक्षिण कोरिया गठबंधन की ताकत दिखाने का कदम.
सियोल: “गुंडई करोगे तो यहीं रगड़ देंगे!” अमेरिका ने कुछ इसी अंदाज में उत्तर कोरिया को मैसेज भेज दिया है. कुछ दिन पहले किम जोंग उन ने क्रूज मिसाइलों का टेस्ट किया था. इसके जवाब में अमेरिका ने अपने जंगी जहाजों की पूरी फ्लीट दक्षिण कोरिया भेज दी है. रविवार को अमेरिका का विमानवाहक पोत USS Carl Vinson दक्षिण कोरिया के बुसान पोर्ट पर पहुंचा. यह कदम अमेरिका-दक्षिण कोरिया गठबंधन की ताकत दिखाने के लिए उठाया गया है. दक्षिण कोरियाई नौसेना ने कहा, “यह तैनाती उत्तर कोरिया की धमकियों का जवाब है और हमारे सैन्य सहयोग की मजबूती को दिखाती है.”
कैसे जवाब देंगे किम जोंग?
23 फरवरी को उत्तर कोरिया ने क्रूज मिसाइल टेस्ट किया. किम जोंग उन ने अपनी “परमाणु ताकत की तैयारी” की बात भी दोहराई. अमेरिकी पोत की तैनाती के बाद उत्तर कोरिया के जवाब की आशंका भी बढ़ गई है. इससे पहले जब USS Theodore Roosevelt कोरियाई क्षेत्र में आया था, तो प्योंगयांग ने मिसाइल दागकर विरोध जताया था.
किम के साथ क्या करेंगे ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने जनवरी में दोबारा राष्ट्रपति पद संभाला है. उन्होंने तब किम जोंग उन को “स्मार्ट गाय” कहा और बातचीत का इशारा दिया. लेकिन अब उनकी सरकार ने उत्तर कोरिया के खिलाफ सख्त स्टैंड ले लिया है. ट्रंप ने इससे पहले दक्षिण कोरिया से अमेरिकी सैनिकों की सुरक्षा के बदले अधिक पैसे देने की मांग की थी. ट्रंप ने अक्टूबर 2024 में कहा था, “साउथ कोरिया एक मनी मशीन है. अब उन्हें हर साल $10 बिलियन देने होंगे.”
साउथ कोरिया भी टेंशन में
अमेरिका के लगभग 28,500 सैनिक दक्षिण कोरिया में तैनात हैं. सियोल की सुरक्षा अमेरिका के “न्यूक्लियर अंब्रेला” पर निर्भर करती है. लेकिन ट्रंप की विदेश नीति को लेकर सवाल उठ रहे हैं. सियोल के अंतरराष्ट्रीय संबंध विशेषज्ञ डैन पिंकस्टन ने कहा, “साउथ कोरिया फिलहाल शांत रहने की रणनीति अपना रहा है. वे चाहते हैं कि ट्रंप कनाडा, मैक्सिको और चीन पर ध्यान दें, ताकि कोरिया को ज्यादा दिक्कत न हो.”
March 02, 2025, 20:16 IST
Source link