देश/विदेश

जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह का बड़ा बयान- शांतिपूर्ण माहौल में होगा अगला विधानसभा चुनाव

हाइलाइट्स

जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह का बड़ा बयान
कहा- शांतिपूर्ण माहौल में होगा सूबे में अगला विधानसभा चुनाव
हड़तालें और पत्थरबाजी की घटनाएं अब अतीत की बात- DGP

जम्मू. जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बुधवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में पूरी सुरक्षा की स्थिति शांतिपूर्ण है और अगला विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में होगा. डीजीपी ने कहा कि हड़तालें और पत्थरबाजी की घटनाएं अब अतीत की बात हो गई हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से आतंकवादियों को भारत में भेजने और शांतिपूर्ण क्षेत्रों में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के प्रयास जारी हैं, लेकिन पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां खतरे को लेकर सतर्क हैं और उनके मंसूबों को विफल कर रही हैं.

पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने सीमावर्ती पुंछ जिले के लोरन में पुलिसकर्मियों के लिए थाने और आवासीय क्वार्टर के तौर पर इस्तेमाल होने वाले दो नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए यह बात कही.

डीजीपी  दिलबाग सिंह ने दिया बड़ा बयान

अगले साल विधानसभा चुनाव होने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर पुलिस प्रमुख ने कहा, ‘पिछले पांच साल में सभी चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए हैं और इसलिए आने वाले चुनाव भी शांतिपूर्ण माहौल में होंगे.’ डीजीपी ने कहा कि स्थिति बहुत अच्छी है. हमें उम्मीद है कि समय के साथ इसमें और सुधार होगा. लोगों को किसी भी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ रहा है. पुलिस या किसी अन्य सुरक्षा बलों से कोई सख्ती नहीं है और हम यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि लोगों की रोजमर्रा की गतिविधियों में किसी तरह का कोई व्यवधान नहीं आए.

ये भी पढ़ें: डीजीपी दिलबाग सिंह का बड़ा बयान- जम्मू-कश्मीर में खत्म होने के कगार पर आतंकवाद

उन्होंने कहा कि हड़ताल, पथराव और स्कूलों व कॉलेजों को बंद करना अतीत की बात हो गई है और आज युवा अपनी पढ़ाई, करियर बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. उन्हें अच्छी नौकरी मिल रही है.

Tags: Jammu kashmir news, Terrorism


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!