मध्यप्रदेश

Rishi absconding in Amit Dewan suicide case, Bhaiyyu Sarathe arrested | अमित दीवान सुसाइड केस में फरार ऋषि, भैय्यू सराठे अरेस्ट: 2 फरवरी से थे फरार, भोपाल में पुलिस को देख भागा था ऋषि – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम में अमित दीवान के आत्महत्या मामले में फरार 2 और आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। कोतवाली थाने की गुंडा लिस्ट में शामिल ऋषि सराठे और उसके भाई भैय्यू उर्फ आशीष सराठे को रविवार सुबह देहात थाना पुलिस ने रोहना के पास से अरेस्ट किया। दोनो

.

आरोपी 2 फरवरी से ही फरार चल रहे थे। जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस टीम ग्वालियर, भिंड, रायपुर, महाराष्ट्र तक गई थी। भोपाल में पिछले महीने आरोपी ऋषि सराठे पुलिस को देखकर भाग निकला था। देहात थाना प्रभारी प्रवीण चौहान ने बताया कि अमित दीवान के सुसाइड केस में आरोपी ऋषि सराठे, भैय्यू सराठे को गिरफ्तार किया है। अब तक 6 आरोपी अरेस्ट हो चुके हैं। दो आरोपी राकेश रघुवंशी और विवेक ठाकुर की तलाश जारी है।

2 फरवरी को यशराज होटल में लटका मिला था शव आरोपी ऑनलाइन क्रिकेट गेमिंग खेलने के लिए कर्ज के रूप में लिए रुपए वापस करने के बाद भी अमित दीवान को सूदखोर प्रताड़ित कर रहे थे। एक आरोपी राकेश रघुवंशी ने तो अमित दीवान के घर जाकर उसे धमकाया भी था। सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आकर अमित दीवान ने यशराज होटल के कमरे में आत्महत्या कर ली थी।

सुसाइड नोट पर 8 लोगों के नाम लिखे थे 2 फरवरी को उसका शव फांसी पर लटका मिला था। मौके पर मिले सुसाइड नोट में अमित ने आत्महत्या की वजह और 8 लोगों के नाम लिखे थे। जिस आधार पर पुलिस ने भाजपा नेता प्रकाश शिवहरे के पुत्र विक्की शिवहरे, आकाश मोबाइल, भैय्यू सराठे, ऋषि सराठे, राकेश रघुवंशी, सौरभ शर्मा, विवेक ठाकुर, नितिन मालवीय के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का अपराध दर्ज किया

आरोपी विक्की शिवहरे, आकाश शिवहरे।

भाजपा नेता के पुत्रों समेत 6 आरोपी हो चुके अरेस्ट केस दर्ज होने के बाद सभी 8 आरोपी फरार हो गए। जिन्हें पुलिस ढूंढती रही। एसपी ने आरोपियों पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके अवैध अतिक्रमण तोड़ने की मांग को लेकर मृतक के परिजन और ब्राह्मण समाज ने ज्ञापन, प्रदर्शन और चक्काजाम भी किया।

आरोपी सौरभ शर्मा, नितिन मालवीय।

आरोपी सौरभ शर्मा, नितिन मालवीय।

19 फरवरी को पहले आरोपी सौरभ शर्मा को अरेस्ट किया 19 फरवरी को पुलिस ने पहले आरोपी सौरभ शर्मा को अरेस्ट किया था। दो दिन 21 फरवरी को एक ओर आरोपी नितिन मालवीय को पिपरिया से अरेस्ट किया। दोनों को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। 27 फरवरी को भाजपा नेता प्रकाश शिवहरे के पुत्र विक्की शिवहरे और आकाश शिवहरे को भी पुलिस ने बुधनी से अरेस्ट किया। चारों को जेल भेज दिया गया है। आज रविवार को दो को और को गिरफ्तार किया।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!