Seven day Bhagwat Katha in Balasamud | बालसमुद में सात दिवसीय भागवत कथा: कलशयात्रा से हुई शुरू, पंडित प्रीतेश शास्त्री करेंगे वाचन – Khargone News

खरगोन के बालसमुद में रविवार को भक्तिमय माहौल में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत हुई। श्रीराम मंदिर से कलशयात्रा निकाली गई। बैंडबाजे और भक्ति गीतों के साथ यात्रा साटकुर रोड होते हुए कथास्थल अयोध्याधाम पहुंची।
.
मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। महिलाओं ने गरबा नृत्य से कार्यक्रम में उत्साह बढ़ाया। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए।
सात दिवसीय कथा का वाचन पंडित प्रीतेश शास्त्री ढापला करेंगे। आयोजन समिति के गजानंद पाटीदार के अनुसार, कथा प्रतिदिन सुबह 11 से शाम 4 बजे तक होगी। कथा के दौरान मंडली द्वारा विभिन्न प्रसंगों पर भजनों की प्रस्तुति भी दी जाएगी।
कार्यक्रम में 5 मार्च को श्रीकृष्ण जन्म उत्सव मनाया जाएगा। 6 मार्च को गोवर्धन पूजन और 7 मार्च को श्री रुक्मणी विवाह का आयोजन होगा। 8 मार्च को पूर्णाहुति के साथ प्रसादी वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
देखें शोभायात्रा की तस्वीरें…
शोभायात्रा में कई लोग शामिल हुई।

यात्रा में बच्चियां कलश लेकर निकली।

Source link