The matter has been raised in Parliament | संसद में उठ चुका है मामला: भाजपा सांसद बोले- मां नर्मदा में अवैध खनन; कांग्रेस बोली- रोकते क्यों नहीं? – Bhopal News

मां नर्मदा में अवैध खनन का मामला फिर गर्मा गया है। नर्मदापुरम सांसद और मप्र भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि नर्मदा में अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके बाद भास्कर से बातचीत में उन्होंने कि
.
वहीं, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि यह सरकार के मुंह पर तमाचा है। प्रदेश में अवैध खनन हो रहा है, यह खुद आपके सांसद कह रहे हैं। सरकार आपकी है तो फिर रोकते क्यों नहीं?
भास्कर से बोले– सरकार कार्रवाई करेगी
Q. क्या नर्मदा में अभी अवैध उत्खनन हो रहा है?
दर्शन सिंह चौधरी होगा तो हमारी सरकार कार्रवाई करेगी। Q. जबसे सांसद बने, कितनी शिकायत आई, कहां ज्यादा खनन ? चौधरी : नंबर मुझे याद नहीं, पर शिकायत आई और मैंने तत्काल अपने स्तर पर कार्रवाई करवाई। अवैध खनन के लिए नर्मदा का तो पूरा किनारा ही है। Q. क्या लिखित में सरकार को शिकायत की ?
चौधरी : सरकार की जानकारी में है। सीएम ने मशीनें जब्त कराई हैं।
इससे पहले मप्र सरकार के राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल भी नर्मदा में अवैध खनन का मुद्दा उठा चुके हैं। इधर, माइनिंग कार्पोरेशन के एमडी फ्रेंक नोबल ए ने बताया कि सांसद चौधरी ने अवैध खनन का मुद्दा संसद में उठाया, इसकी जानकारी नहीं है।
Source link