Cheated of 61 lakh rupees by making agreement for land, caught | जमीन का एग्रीमेंट कर 61 लाख रुपए ठगे, आरोपी पकड़ा: 11 करोड़ में हुई थी 77 बीघा जमीन की डील, 61 लाख एडवांस लेकर भागे – Gwalior News

ग्वालियर में प्रॉपर्टी कारोबारी से जमीन का अनुबंध कर 61 लाख की चपत लगाने वाले आरोपी को झांसी रोड थाना पुलिस ने महाराजपुरा स्थित एक निजी होटल के पीछे से पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 77 बीघा
.
जमीन की पूरी डील 11 करोड़ रुपए में हुई थी। एग्रीमेंट के समय कारोबारी ने 61 लाख रुपए दिए थे। जिसे लेकर आरोपी गायब हो गए। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है, जिससे उसके तीन अन्य साथियों का पता लगाया जा सके।
झांसी रोड थाना प्रभारी मंगल सिंह पपोला ने बताया-
राजवीर बघेल प्रॉपर्टी कारोबारी है। कुछ साल पहले उनकी मुलाकात अरविंद सिंह राणा, शिवसिंह, संतोष मावई और सोमेश लवानिया से हुई थी। उन्होंने बताया कि झांसी रोड में 77 बीघा जमीन है और उसे वह बेचना है। इसका पता चलते ही राजवीर ने जमीन देखी तो जमीन पसंद आ गई। उसने उसे खरीदने की इच्छा बताई, इसके बाद जमीन का सौदा 15 लाख रुपए बीघा के हिसाब से तय हुआ। 11 करोड़ रुपए की पूरी डील थी और प्राॅपर्टी करोबारी ने 61 लाख रुपए एडवांस देकर एग्रीमेंट कर लिया था।
इस तरह खुला मामला जब अनुबंध के बाद काफी समय बीत गया और जमीन की रजिस्ट्री का समय नजदीक आया तो कारोबारी ने रजिस्ट्री के लिए आरोपियों से संपर्क किया, लेकिन वह एक-दो दिन की कहकर टरकाते रहे।
जब काफी समय ऐसे ही निकल गया तो पीड़ित ने जानकारी की तो पता चला कि पुरासानी गांव में एक भी कुशवाह परिवार नहीं रह रहा है, जबकि जिस जमीन का अनुबंध किया है उसका मालिक बालकिशन कुशवाह है।
इसका पता चलते ही उन्होंने अपने स्तर पर जानकारी जुटाई तो पता चला कि जमीन तो बालकिशन की है, लेकिन वह यहां पर रहता नहीं है। शंका होने पर पड़ताल की तो पता चला कि जिस बालकिशन कुशवाह से उसने एग्रीमेंट किया है, वह बालकिशन ना होकर शिव सिंह गुर्जर है और उसने फर्जी आधार कार्ड बनाकर उसके साथ अनुबंध किया है।
मामला दर्ज होते ही आरोपी हुए फरार मामले का खुलासा होते ही पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो आरोपी अपने घरों से फरार हो गए। आरोपियों के गायब होने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी तलाश में एसआई अवधेश सिंह कुशवाह, श्याम जाट, कमल राजपूत, अरविंद को उसकी तलाश में लगाया और शनिवार को पुलिस ने एक आरोपी अरविंद राणा को पकड़ लिया है। पुलिस अब उसके फरार साथियों की तलाश में जुटी है।
सीएसपी हिना खान ने बताया कि धोखाधड़ी मेंं फरार एक ठग को झांसी रोड थाना पुलिस ने महाराजपुरा इलाके से पकड़ा है। इस मामले में अभी उसके तीन साथी फरार हैं और उनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
Source link