देश/विदेश

OYO का बाप! कैफे के अंदर थी दूसरी दुनिया, छुपकर जाते थे लड़के-लड़कियां, पुलिस ने मारा छापा तो रह गए हैरान

Last Updated:

महाराष्ट्र के नासिक में एक कैफे पर छापे में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. यह कैफे बाहर से एक फास्ट फूड रेस्टोरेंट की तरह था, लेकिन इसके अंदर दूसरी ही दुनिया बनी हुई. यहां सीक्रेट रूम भी बनाए गए, जिससे कई लड़के-लड़किय…और पढ़ें

महाराष्ट्र के नासिक में एक कैफे पर छापे में सनसनीखेज खुलासा हुआ है.

महाराष्ट्र की देवभूमि के नाम से मशहूर नासिक में अपराध की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं. यहां गंगापुर रोड पर एक घिनौना कांड सामने आया है. बिल्डिंग के अंडरग्राउंड में एक कैफे खोला गया है. बीजेपी विधायक देवयानी फरांदे ने पुलिस के साथ इस कैफे पर छापा मारा, तो वहां अलग ही दुनिया दिखी. वहां लड़के-लड़कियों की हालत देखकर सब रह गए.

गंगापुर रोड पर ‘मोगलीज कैफे’ नामक अंडरग्राउंड कैफे को बाहर से एक सामान्य फास्ट फूड रेस्टोरेंट की तरह दिखाया गया था, लेकिन अंदर का नज़ारा बेहद चौंकाने वाला था. यहां मंद रोशनी, रोमांटिक गाने और छोटे-छोटे बंद कमरों में युवक-युवतियां अश्लील हरकतें कर रहे थे. इस गोरखधंधे की भनक स्थानीय लोगों को लगी, जिसके बाद उन्होंने भाजपा विधायक देवयानी फरांडे से शिकायत की.

100-200 रुपये में मिल रहे थे सीक्रेट रूम!
जांच में पता चला कि कैफे में इंटरनेट कैफे की तरह छोटे-छोटे रूम बनाए गए थे, जहां 100 से 200 रुपये में कपल्स को निजी जगह दी जा रही थी. पुलिस ने छापेमारी के दौरान कई युवक-युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा.

विधायक के छापे के बाद पुलिस ने बढ़ाई सख्ती
बीजेपी विधायक देवयानी फरांडे खुद पुलिस के साथ मौके पर पहुंचीं और इस अनैतिक गतिविधि का खुलासा किया. छापे के बाद कैफे संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस ने कैफे को सील कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

नाशिक में इस तरह के अड्डों के बढ़ने से स्थानीय लोग परेशान हैं. शहर में ऐसे कई अंडरग्राउंड कैफे और होटलों में संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं, लेकिन प्रशासन की ढिलाई के कारण इन पर कार्रवाई नहीं हो रही थी. इस छापेमारी के बाद प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है कि वह अनैतिक गतिविधियों पर सख्ती से नकेल कसे.

homenation

कैफे के अंदर थी दूसरी दुनिया, छुपकर जाते लड़के-लड़कियां, पुलिस ने मारी रेड तो.


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!