डोनाल्ड ट्रंप से भिड़कर मुसीबत में फंसे जेलेंस्की, खतरे में पड़ गई कुर्सी, यूक्रेन के सांसद ने उठाया बड़ा कदम

Last Updated:
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की व्हाइट हाउस में ट्रंप और जेडी वांस के साथ गरमागरम बहस के बाद संकट में घिर गए. सांसद ओलेक्जेंडर दुबिंस्की ने महाभियोग की मांग की.
यूक्रेनी सांसद ने जेलेंस्की पर महाभियोग की मांग की. (Image:PTI)
हाइलाइट्स
- जेलेंस्की पर महाभियोग की मांग की गई.
- सांसद दुबिंस्की ने जेलेंस्की की कड़ी आलोचना की.
- जेलेंस्की पर विदेश नीति में विफलता का आरोप.
कीव. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वांस के साथ एक बैठक के दौरान गरमागरम बहस के बाद राजनीतिक संकट में घिर गए. इसके कुछ ही घंटे हुए थे कि सांसद ओलेक्जेंडर दुबिंस्की ने जेलेंस्की पर महाभियोग लाए जाने की मांग की. दुबिंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जेलेंस्की की कड़ी आलोचना करते हुए उनके कार्यों को कूटनीतिक विफलता करार दिया. उन्होंने लिखा कि ‘पिछले कुछ घंटों की घटनाएं- व्हाइट हाउस में जेलेंस्की का सार्वजनिक अपमान, ट्रंप के जेलेंस्की की कूटनीतिक विफलता को कबूलना, और यूक्रेन का बिना शर्त अमेरिकी समर्थन खोना- शासन के पतन का अंतिम चरण है.’
सांसद ओलेक्जेंडर दुबिंस्की ने कहा कि ‘लेकिन जेलेंस्की ने केवल विदेश नीति में ही विफलता नहीं पाई है. उन्होंने देश को ऐसी स्थिति में धकेल दिया है जहां उनके मार्ग से असहमत किसी भी व्यक्ति को दमन का सामना करना पड़ता है.’ दुबिंस्की ने यूक्रेनी संसद का आपातकालीन सत्र बुलाने और जेलेंस्की के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही शुरू करने की मांग की. इसका कारण बताते हुए यूक्रेनी सांसद ने जेलेंस्की को विदेश नीति की विफलता के लिए दोषी ठहराया, जिससे यूक्रेन की अंतरराष्ट्रीय अलगाव और सहयोगी समर्थन की हानि हुई है. उन्होंने आगे जेलेंस्की पर नागरिकों के अधिकारों का उल्लंघन करने और सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया. जो विपक्ष के दमन, असहमतियों के उत्पीड़न और तानाशाही शासन में प्रकट होता है.
सांसद समय बर्बाद न करें
सांसदों से समय बर्बाद न करने और जेलेंस्की के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने का आग्रह करते हुए, दुबिंस्की ने कहा कि ‘जेलेंस्की दिवालिया हो चुके हैं. जेलेंस्की यूक्रेन नहीं हैं! अब समय आ गया है कि उन्हें न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाए. अगर वह संकट से बाहर निकलने का वास्तविक रास्ता नहीं दिखा सकते, तो हमें ही महत्वपूर्ण निर्णय लेने होंगे.’ उन्होंने जोड़ा कि ‘जेलेंस्की ने सोचा कि वह बल से यूक्रेन पर शासन कर सकते हैं. अब वह हार चुके हैं. यूक्रेन को निर्णय लेना होगा- क्या वह इस खाई में गिरता रहेगा, या सच्ची स्वतंत्रता के लिए लड़ाई शुरू करेगा?’
ओलेक्जेंडर दुबिंस्की कौन हैं?
ओलेक्जेंडर दुबिंस्की, खुद को जेलेंस्की का राजनीतिक कैदी और ट्रंप समर्थक बताते हैं. वो यूक्रेनी राजनीति में एक विवादास्पद राजनीतिक व्यक्ति हैं. दुबिंस्की 2019 से यूक्रेन की संसद के सदस्य हैं. वो तब सुर्खियों में आए जब उन पर भ्रष्टाचार और रूसी प्रभाव अभियानों से संबंध होने का आरोप लगा. 43 साल के दुबिंस्की को 2023 में राज्यद्रोह के संदेह में दो महीने की गिरफ्तारी का सामना करना पड़ा और उन पर यूक्रेन के राजनीतिक नेतृत्व के बारे में गलत जानकारी फैलाने का भी आरोप लगा.
March 01, 2025, 21:12 IST
Source link