दिल्लीवालों को इस महीने मिलेगा बड़ा तोहफा, पैसों की होगी बचत, कम खर्च में आना-जाना होगा आसान – delhi transport corporation dtc add 1000 new electric bus in march 2025 bjp government big gift

Last Updated:
Delhi DTC News: दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को दुरुस्त करने के लिए आम तौर पर कदम उठाए जाते रहे हैं. पिछले कुछ साल में एयर पॉल्यूशन की स्थिति गंभीर होने की वजह से दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसों को बढ़ावा दिया …और पढ़ें
दिल्ली को मार्च में 1000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसों का तोहफा मिलेगा. (सांकेतिक तस्वीर)
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में BJP की सरकार बनने के बाद विभिन्न प्रोजेक्ट पर को अंजाम तक पहुंचाने की प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ी है. यमुना नदी को साफ करने का सालों पुराना मामला हो या फिर नेशनल कैपिटल में बढ़ते अपराध पर नकेल कसने की बात, सरकार ने इन सभी पर ताबड़तोड़ तरीके से काम करना शुरू कर दिया है. इन सबके बीच दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर पंकज सिंह ने दिल्लीवालों को एक और बड़ी खुशखबरी दी है. उन्होंने बताया कि दिल्ली परिवहन निगम या दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (DTC) के बेड़े में इसी महीने (मार्च 2025) 1000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें जुड़ जाएंगी. इसके दो फायदे होंगे. पहला यह कि एयर पॉल्यूशन में कमी आएगी और दूसरा दिल्ली की जनता किफायती दरों पर यात्रा कर सकेंगे. बता दें कि डीटीसी बसों का किराया दिल्ली मेट्रो, ऑटो या फिर कैब से काफी कम होता है.
दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर पंकज कुमार सिंह ने कहा है कि इस महीने राष्ट्रीय राजधानी को 1,000 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली का परिवहन विभाग वर्तमान में 235 करोड़ रुपये के घाटे में है. मंत्री ने बताया कि सरकार एक योजना पर काम कर रही है और उसका लक्ष्य एक साल के भीतर इस क्षेत्र को मुनाफे में लाना है. दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार में 6 कैबिनेट मंत्रियों में शामिल पंकज सिंह ने 20 फरवरी को शपथ ली थी.
ट्रांसपोर्ट सिस्टम पर फोकस
दिल्ली के परिवहन, स्वास्थ्य और अन्य विभागों के मंत्री पंकज सिंह ने दिल्ली की ट्रांसपोर्ट सिस्टम को जनता के लिए अधिक सुलभ और सुविधाजनक बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया है. पंकज सिंह ने कहा, ‘हमें पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम में सुधार करने की आवश्यकता है, ताकि लोगों को निजी वाहनों पर कम निर्भर रहना पड़े. हमारा पहला कदम दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसें शुरू करना होगा, उसके बाद ट्रांसपोर्ट नेटवर्क को मजबूत करने के लिए और सुधार किए जाएंगे.’ उन्होंने कहा कि अगले 6 महीनों में दिल्ली में परिवहन क्षेत्र में धीरे-धीरे सुधार देखने को मिलेगा.
इस तरह होगा सुधार
मंत्री पंकज सिंह ने बताया कि पहले चरण में हम तत्काल और आवश्यक सुधारों पर ध्यान केंद्रित करेंगे. दूसरे चरण में हम सार्वजनिक परिवहन को अधिक कुशल और सुलभ बनाने के लिए प्रमुख परियोजनाएं शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि आधुनिक और पर्यावरण के अनुकूल ट्रांसपोर्ट सिस्टम को डेवलप करने के लिए दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी. दिल्ली के मंत्री ने कहा, ‘दिल्ली में पर्याप्त संख्या में इलेक्ट्रिक बसें नहीं हैं, हम और लाएंगे. इस महीने 1,000 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें आने से पब्लिक ट्रांसपोर्ट को काफी बढ़ावा मिलेगा, जिससे शहर को स्वच्छ बनाने में मदद मिलेगी.’ इस बीच, दिल्ली की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) नीति- 2020 (जो पिछले साल अगस्त में समाप्त हो गई थी) को कई बार बढ़ाया गया. ताजा विस्तार 31 मार्च 2025 तक है.
New Delhi,Delhi
March 01, 2025, 20:19 IST
Source link