Theft in sarpanch’s house in Panna | पन्ना में सरपंच के घर चोरी: बदमाश ताला तोड़कर ले गए जेवरात, परिवार सोता रहा – Panna News

शनिवार को पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की।
पन्ना जिले की ग्राम पंचायत रमखिरिया में सरपंच के घर चोरी की वारदात सामने आई है। शुक्रवार रात को अज्ञात चोरों ने सरपंच रामखिलावन आदिवासी के घर से सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। चोरी की वारदात उस समय हुई जब परिवार के सभी सदस्य घर में सो रहे थे। चोरों न
.
पेटी में सोने का मंगलसूत्र, तीन जोड़ी चांदी की बिछिया, एक तोला की चांदी की चेन और कुछ नगदी रखी थी। चोर जेवरात से भरी पेटी को मैदान की ओर ले गए। वहां से कीमती सामान निकालकर खाली पेटी और कपड़े वहीं छोड़ गए। सुबह जब सरपंच और उनकी पत्नी की नींद खुली तो उन्होंने गोदरेज का सामान बिखरा देखा। जेवरात का बक्सा गायब था। सरपंच के मुताबिक करीब 50 से 60 का सामान चोरी हुआ है।
अलमारी का सामान भी बिखरा मिला है।
सरपंच ने शनिवार को तुरंत बृजपुर पुलिस को घटना की सूचना दी। शनिवार को पुलिस टीम मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी है।
Source link