Aam Aadmi Party’s office in Bhopal locked | भोपाल में आम आदमी पार्टी के ऑफिस पर जड़ा ताला: मकान मालिक बोले-3महीने से किराया, बिजली बिल नहीं भरा, केजरीवाल की धमकी देते हैं – Bhopal News

आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर लगे डबल ताले…
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार का मप्र में भी असर देखने को मिल रहा है। भोपाल के सुभाष नगर में स्थित आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर मकान मालिक ने किराया और बिजली बिल न मिलने से परेशान होकर ताला लगा दिया।
.
तीन महीने से किराया, बिजली बिल नहीं चुकाया भोपाल के सुभाष नगर में आम आदमी पार्टी को किराए पर अपना मकान देने वाले दिलीप मंगलानी ने बताया- आम आदमी पार्टी ने मेरा मकान किराए पर लिया था। मैंने ताला इसलिए लगाया है क्योंकि 4-5 महीने हो गए। जिसमें से दो महीने का किराया सता-सता कर दिया। फिर तीन महीने से किराया दिया ही नहीं। फोन लगाते हैं तो कहते हैं आ रहे हैं।
ये रात में आकर चोरों की तरह बिना पूछे आधा सामान निकाल कर ले गए। अगर आपको खाली करना है तो हिसाब क्लियर करके ले जाओ। चोरों की तरह सामान ले गए और पैसा देने भी नहीं आ रहे। तीन महीने का 60 हजार रुपए किराया और 13 हजार बिजली का बिल इन्होंने नहीं भरा।
केजरीवाल के नाम से धमकाते हैं दिलीप मंगलानी ने कहा- मैंने आम आदमी पार्टी के लोगों से कहा आप तो मेरा पैसा दे दो, खाली कर दो बात खत्म। उन्होंने अभी तक पैसे नहीं दिए। अब मैं पुलिस थाने में शिकायत करूंगा। कानून का सहारा लेना जरूरी है।

विधानसभा चुनाव के बाद अरेरा कॉलोनी से खाली किया था ऑफिस विधानसभा चुनाव 2023 के पहले आम आदमी पार्टी ने सुभाष नगर से प्रदेश कार्यालय को अरेरा कॉलोनी में शिफ्ट किया था। विधानसभा चुनाव के छह महीने पहले से आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में करीब 40 लोगों की टीम तैनात की गई थी। आप के प्रदेश कार्यालय में भोपाल और दिल्ली के पदाधिकारियों की टीम चुनावी तैयारियों में जुटी थी। लेकिन, जैसे ही चुनाव में आप की हार हुई तो अरेरा कॉलोनी से प्रदेश कार्यालय की बिल्डिंग खाली कर दी गई थी। चुनावी मैनेजमेंट और कामकाज के लिए रखे गए कर्मचारी भी हटा दिए थे।
Source link