Donald Trump Success Story: जमीन-जायदाद के धंधे से राजनीति तक, पूंजीपति से कैसे राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप, गजब है इनके किस्से और कहानी

Last Updated:
Donald Trump Success Story: डोनाल्ड ट्रंप को प्रॉपर्टी का बिजनेस विरासत में मिला था, जिसे उन्होंने अपनी पिता की मौत के बाद आगे बढ़ाया. रियल एस्टेट में बेशुमार कामयाबी पाने के बाद उन्होंने राजनीति की तरफ रुख किय…और पढ़ें
Donald Trump Success Story: अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जितने शक्तिशाली हैं, उतने ही दौलतमंद हैं. राजनीति में आने से पहले ट्रंप एक अरबपति रियल एस्टेट कारोबारी रह चुके हैं. उनका यह बिजनेस अमेरिका समेत अन्य देशों में भी फैला हुआ है. उनके पिता भी अमेरिका के मशहूर प्रॉपर्टी कारोबारी रहे हैं. महज 13 साल की उम्र में अनुशासन सीखने के लिए डोनाल्ड ट्रंप को सैन्य एकेडमी में भेजा गया. पिता की मौत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने पहले बिजनेस संभाला और इसका कई देशों में विस्तार किया. इसके बाद वे पॉलिटिक्स में एक्टिव हुए.
एक इंटरव्यू में ट्रम्प ने कहा था कि फैमिली बिजनेस में शामिल होने से पहले उन्होंने अपने पिता से 1 मिलियन डॉलर का लोन लेकर रियल एस्टेट सेक्टर में कदम रखा था, और कड़ी मेहनत के बाद अमेरिकी रियल एस्टेट मार्केट में बड़ी पहचान मिली है. आइये आपको बताते हैं बिजनेसमैन से राष्ट्रपति बनने का डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump Political Life) का सफर और संपत्ति व व्यापारिक साम्राज्य (Donald Trump Net Worth) के बारे में…
ट्रंप कैसे बने रियल एस्टेट कारोबारी
रियल एस्टेट सेक्टर की बारिकियां डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पिता से सीखीं. इसके बाद उन्होंने अपने पिता के प्रोजेक्ट्स पर काम किया, और न्यूयॉर्क शहर में आवासीय परियोजनाओं के पोर्टफोलियो को मैनेज करने लगे. पिता की मौत के बाद कंपनी का नियंत्रण उन्होंने अपने हाथ में ले लिया. साल 1971 में उन्होंने ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन की शुरुआत की.
अमेरिका में ट्रंप टॉवर काफी मशहूर हैं, जो डोनाल्ड ट्रंप के रियल एस्टेट कारोबार का हिस्सा हैं. उन्होंने अपने इस प्रॉपर्टी बिजनेस का विस्तार अमेरिका से बाहर फिलीपींस, तुर्की और भारत में भी किया. ट्रंप टॉवर ऑर्गेनाइजेशन ने गोल्फ कोर्स, होटल्स और कैसिनो का निर्माण किया.
पहले राजनीति से नफरत अब राष्ट्रपति
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 1980 के एक इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रम्प ने राजनीति को “बहुत मतलबी जीवन” बताया था और कहा था,”सबसे सक्षम लोग” पॉलिटिक्स के बजाय बिजनेस को चुनते हैं. हालाँकि, 1987 आते-आते उन्होंने राष्ट्रपति पद की दावेदारी करना शुरू कर दी. उन्होंने रिफॉर्म पार्टी के साथ अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की. फिर 2012 में एक रिपब्लिकन उम्मीदवार के तौर पर लोगों के सामने आए.
कितनी है ट्रंप की नेटवर्थ
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की कुल संपत्ति $ 6.7 बिलियन (लगभग 58,000 करोड़ रुपये) है. फोर्ब्स के अनुसार, वह 2024 के लिए फोर्ब्स 400 की लिस्ट में 319 वें स्थान पर और अरबपतियों की सूची (2024) में 1,438 वें स्थान पर थे. वहीं, ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, ट्रम्प की कुल संपत्ति 7.16 बिलियन डॉलर (लगभग 61,600 करोड़ रुपये) है.
New Delhi,New Delhi,Delhi
January 22, 2025, 11:38 IST
Source link