Rajasthan: 23 जून से शुरू होंगे राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलंपिक खेल, पढ़ें A टू Z जानकारी

हाइलाइट्स
राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलंपिक खेल राजस्थान
आज से ही सामूहिक और व्यक्तिगत श्रेणियों में पंजीकरण कराया जा सकता है
गहलोत सरकार ने शहरी-ग्रामीण ओलंपिक खेलों के लिए 130 करोड़ रुपये का बजट रखा है
जयपुर. राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस यानि 23 जून से राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलंपिक खेलों (Rajiv Gandhi Urban and Rural Olympics) की शुरुआत होगी. अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस यानि 29 अगस्त को इन खेलों का समापन होगा. शहरी ओलंपिक खेलों में तीन स्तरों पर और ग्रामीण ओलंपिक खेलों में चार स्तरों पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. शहरी ओलंपिक के लिए गत दिनों हुई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान लगभग 9.50 लाख लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया था. लोगों के उत्साह को देखते हुए शहरी ओलंपिक के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पुन: शुरू की जाएगी.
इस साल जनवरी में शुरू होने वाले राजीव गांधी शहरी और ग्रामीण ओलंपिक खेलों की शुरुआत अब 23 जून से होने जा रही है. खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने मंगलवार को ग्रामीण ओलंपिक खेलों के रजिस्ट्रेशन के लिए वेब पोर्टल का शुभारम्भ करते हुए इसका ऐलान किया. राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार से ही सामूहिक और व्यक्तिगत श्रेणियों में पंजीकरण कराया जा सकेगा.
Udaipur Rape and Murder Case: आरोपी ने वारदात से पहले 29 बार देखी थी गंदी फिल्म, चार्जशीट पेश
आपके शहर से (जयपुर)
शहरी-ग्रामीण ओलंपिक खेलों के लिए 130 करोड़ रुपये का बजट
मंत्री अशोक चांदना ने बताया कि पिछले साल ग्रामीण ओलंपिक खेलों के लिए 40 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया था. इस साल शहरी एवं ग्रामीण ओलंपिक खेलों के लिए 130 करोड़ का बजट रखा गया है. उन्होंने बताया कि पिछले साल हुए ग्रामीण ओलंपिक खेल युवाओं के साथ ही सभी आयु वर्ग में लोकप्रिय रहे. पिछले साल ग्रामीण ओलंपिक खेलों में लगभग 30 लाख लोगों ने भागीदारी की थी. इस साल यह संख्या दोगुनी तक होने की उम्मीद है.
कांस्टेबल बनीं दुल्हन: थानाधिकारी और स्टाफ बना भाई, चुनरी ओढ़ाकर भरा मायरा, भावुक हुआ माहौल
खेलों में राजस्थान का प्रदर्शन लगातार सुधर रहा है
उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार के सकारात्मक प्रयासों का ही परिणाम है कि खेलो इंडिया प्रतियोगिता में राजस्थान के खिलाड़ियों ने 48 पदक जीते जो पिछले सालों के मुकाबले करीब 4 गुना ज्यादा है. चांदना ने कहा कि राजस्थान इन खेलों में अपना प्रदर्शन लगातार सुधारते हुए देश में चौथे स्थान पर पहुंच गया है. आगामी समय में प्रदेश अव्वल होगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण-शहरी ओलंपिक खेलों की नर्सरी है. उसमें प्रदेश में खेलों के प्रति सकारात्मक वातावरण का निर्माण हो रहा है.
Video: BJP MLA मदन दिलावर ने बंद कराया महंगाई राहत कैम्प, लैपटॉप के वायर निकाले, केस दर्ज
हर आयु वर्ग के लोग खेलों में ले सकेंगे भाग
मंत्री चांदना ने बताया कि हर उम्र के व्यक्ति को राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलंपिक खेलों में भाग लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी इसके लिए रजिस्ट्रेशन करेंगे. साथ ही उन्होंने समाज के प्रतिष्ठित लोगों एवं आमजन से भी अधिकाधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की है. दोनों प्रतियोगिताओं में 7-7 प्रकार के खेल आयोजित होंगे.
ओलंपिक में ये प्रतियोगिताएं होंगी
खेल विभाग के शासन सचिव नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों में कबड्डी (बालक एवं बालिका वर्ग), टेनिस बॉल क्रिकेट (बालक एवं बालिका वर्ग), खो-खो (बालिका वर्ग), वॉलीबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग), एथलेटिक्स (100 मी. 200 मी. एवं 400 मी.) (बालक एवं बालिका वर्ग), फुटबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग) एवं बास्केटबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग) खेलों की स्पर्द्धाएं होंगी.
इस साइट पर जाकर कराया जा सकता है रजिस्ट्रेशन
इसी प्रकार राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में कबड्डी (बालक एवं बालिका वर्ग), टेनिस बॉल क्रिकेट (बालक एवं बालिका वर्ग), खो-खो (बालिका वर्ग), वॉलीबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग), रस्साकस्सी (बालिका वर्ग), फुटबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग) एवं शूटिंग वॉलीबॉल (बालक वर्ग) खेलों की स्पर्द्धाएं होंगी. उन्होंने बताया कि https://rajolympic.rajasthan.gov.in/ पर जाकर ग्रामीण ओलंपिक खेलों के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jaipur news, Olympic Games, Rajasthan news, Sports news
FIRST PUBLISHED : April 25, 2023, 19:21 IST
Source link