मार्च से मई 2025 में भारत में सामान्य से अधिक गर्मी, IMD की चेतावनी.

Last Updated:
IMD Weather Forecast In Hindi: मार्च से लेकर मई तक के मौसम का पूर्वानुमान आ गया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन महीने भयानक गर्मी पड़ेगी. इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहने की संभावना जताई गई है.
IMD ने जारी किया मार्च से मई 2025 के मौसम का पूर्वानुमान.
हाइलाइट्स
- मार्च से मई तक भारत में सामान्य से अधिक तापमान रहेगा.
- उत्तर, मध्य और पश्चिमी भारत में भीषण गर्मी की संभावना है.
- लू के दिन बढ़ सकते हैं, खासकर उत्तर-पश्चिमी और मध्य भारत में.
नई दिल्ली: फरवरी में ही गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं, आगे भी राहत के आसार नहीं हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने क्वार्टली फोरकास्ट में यही भविष्यवाणी की है. IMD के अनुसार, मार्च से मई 2025 के बीच भारत में सामान्य से अधिक तापमान रहेगा. IMD की रिपोर्ट कहती है, “अधिकांश हिस्सों में तापमान सामान्य से ऊपर रहेगा, खासकर उत्तर, मध्य और पश्चिमी भारत में.” गर्मी के रिकॉर्ड टूट सकते हैं और लू के दिन भी ज्यादा हो सकते हैं. खासतौर पर उत्तर-पश्चिमी और मध्य भारत में हीटवेव (लू) का असर ज्यादा दिखेगा.
मार्च से ही तपेगा भारत
मार्च 2025 में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा. हालांकि, उत्तर-पश्चिमी भारत और दक्षिणी प्रायद्वीपीय क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान अपेक्षाकृत सामान्य या उससे कम रह सकता है. IMD ने चेतावनी दी है कि अप्रैल और मई में गर्मी और बढ़ेगी.
मार्च से मई 2025 के दौरान उष्ण लहर / हीट वेव का आउटलुक
Outlook for Heat Wave duration during March to May 2025
अधिक जानकारी के लिए, लिंक पर जाइए:https://t.co/V9MmP8AqYz
For more information, visit: https://t.co/AFz2ADXnSg#imd #weatherupdate #weatherforecast #forecast… pic.twitter.com/vE61WGuBhS
— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 28, 2025