नगर परिक्रमा के साथ हुई रामलीला महोत्सव की शुरुआत, 1 महीने तक होगा मंचन | Ramlila festival started with city circumambulation, will be staged for 1 month

रायसेन12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रायसेन में श्री रामलीला महोत्सव के पहले दिन भगवान श्री गणेश की शोभा यात्रा बुधवार शाम को शहर में निकाली गई। परिक्रमा की शुरुआत पूजा अर्चना के साथ की गई। शोभायात्रा तीपट्टा बाजार से राम जानकी मंदिर, पुराना थाना कोतवाली होते हुए भोपाल मार्ग से होकर गंज बाजार श्री हनुमान मंदिर के सामने से सांची, रामलीला मार्ग होते हुए रामलीला मैदान पहुंची भगवान श्री गणेश की नगर परिक्रमा का स्वागत करने के लिए लोग आगे आए । नगर में कई स्थानों पर पुष्प वर्षा के साथ धर्म प्रेमियों ने शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया।
रामलीला मैदान में विधिवत रूप से भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना एवं महाआरती भगवान श्री राम के जयकारों के साथ विधिवत स्थापना की गई । इस प्रकार से रामलीला महोत्सव के पहले दिवस बुधवार से रामलीला मेले की शानदार शुरुआत हो गई है। भगवान श्री गणेश की नगर परिक्रमा में रामलीला मेला समिति के अध्यक्ष बृजेश चतुर्वेदी, श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष पतिराम प्रजापति, जमना प्रसाद सेन, कन्हैयालाल सूरमा, पंडित राजेंद्र शुक्ला, मनोज अग्रवाल,आदि अनेक धर्म प्रेमी मौजूद रहे।
Source link