गरीबी के कलम से लिखी अपनी तकदीर…अब प्रोफेशर बनेंगी बिल्ली की नियेती मरांडी, जानें सक्सेस स्टोरी!

Last Updated:
Tribal Girl Success Story: धनबाद के निरसा प्रखंड के बिल्ली गाँव की रहने वाली आदिवासी बेटी नियेती मरांडी ने कड़ी मेहनत और संघर्ष के दम पर UGC NET परीक्षा उत्तीर्ण कर एक बड़ी सफलता हासिल की है. आइए जानते हैं उनकी…और पढ़ें
title=आदिवासी बेटी नियेती मरांडी बनीं UGC NET क्वालीफाइड, अब बनेंगी प्रोफेसर
/>
आदिवासी बेटी नियेती मरांडी बनीं UGC NET क्वालीफाइड, अब बनेंगी प्रोफेसर
हाइलाइट्स
- नियति मरांडी ने UGC NET परीक्षा पास की.
- धनबाद की आदिवासी बेटी अब प्रोफेसर बनेंगी.
- परिवार और पति का मिला पूरा समर्थन.
UGC NET 2025: धनबाद के निरसा प्रखंड के छोटे से गाँव बिल्ली की आदिवासी बेटी नियेती मरांडी ने वह कर दिखाया, जो लाखों के लिए सिर्फ एक सपना होता है. गरीबी, संघर्ष और समाज की बंदिशों को तोड़ते हुए, उन्होंने UGC NET परीक्षा पास कर अपनी तकदीर खुद लिखी. अब वे प्रोफेसर बनने की राह पर हैं.
नियेति का सफर आसान नहीं था. मिट्टी और खपरैल के घर में पली-बढ़ी इस लड़की ने साइकिल से 7 किलोमीटर का लंबा सफर तय कर स्कूल-कॉलेज की पढ़ाई पूरी की. 12वीं कुमर्डुबी के HSMS कॉलेज से की, फिर RS More College, गोविंदपुर से ग्रेजुएशन और BBMKU, धनबाद से हिंदी में मास्टर्स, लेकिन ये सब किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं था.
शादी के बाद आई चुनौतियाँ
शादी के बाद अक्सर लड़कियों के सपने थम जाते हैं, लेकिन नियेती ने खुद को रुकने नहीं दिया. ससुराल में पढ़ाई को लेकर सवाल उठे, पर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. धीरे-धीरे उनके पति सुलेंद्र सोरेन और परिवार ने भी उनका साथ दिया, और उन्होंने अपनी मेहनत की रफ्तार तेज कर दी.
NET परीक्षा के लिए जबरदस्त तैयारी
नियति जानती थीं कि सिर्फ मेहनत से कुछ नहीं होगा, स्मार्ट वर्क भी जरूरी है. पहले सिलेबस समझा, फिर रोजाना घंटों पढ़ाई की. मॉक टेस्ट दिए, अपनी कमजोरियाँ पकड़ीं और उन पर जबरदस्त मेहनत की. ऑनलाइन क्लासेस से भी उन्होंने जमकर फायदा उठाया और दूसरी बार में UGC NET का किला फतह कर लिया.
माता-पिता और परिवार का मजबूत सहारा
इस जंग में उनके माता-पिता मोतिलाल मरांडी और पार्वती मरांडी ने हमेशा उन्हें आगे बढ़ने का हौसला दिया. शादी के बाद भी जब मुश्किलें आईं, उन्होंने हार नहीं मानी, बल्कि सपनों को सच्चाई में बदलने की जिद पकड़ ली.
Dhanbad,Jharkhand
February 28, 2025, 13:32 IST
Source link