अश्लील हरकतें करने का लगाया आरोप, प्रिंसिपल को भी हटाने की मांग | Accused of doing obscene acts, demanded the removal of the principal as well

नीमचएक घंटा पहले
नीमच के नयागांव शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक पर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पिछले कुछ महीनों से इस स्कूल का शिक्षक छात्राओं से अश्लील हरकतें कर रहा था। शनिवार को भी शिक्षक ने ऐसी ही हरकत की तो छात्राओं के सब्र का बांध फूट पड़ा। दरअसल छात्राओं का आरोप है कि जब इसकी शिकायत स्कूल की प्राचार्य से की तो उन्होंने छात्राओं को ही मुंह बंद रखने और फेल करने की धमकी दे दी। शिक्षक की हरकतों से परेशान छात्राओं ने आखिरकार शनिवार को शिक्षक को पुलिस के हवाले कर ही दिया।
प्राचार्या के खिलाफ भी प्रदर्शन
स्कूल के शिक्षक श्याम सुंदर पर नयागांव चौकी में नाबालिग छात्राओं के साथ छेड़खानी करने का केस दर्ज किया है। नाराज छात्राओं ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस भी स्कूल देर से पहुंची। कार्रवाई के लिए महिला पुलिस अधिकारी के लेट पहुंचने पर आक्रोषित छात्राओं ने शिक्षक की कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। प्राचार्य सीमा सोनी के खिलाफ भी छात्राओं ने प्रदर्शन किया। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्राचार्य सीमा सोनी ने जब से इस स्कूल में प्राचार्य पद संभाला है, तब से स्कूल कि पढ़ाई सहित सारी व्यवस्था बिगड़ गईं हैं। छात्र-छात्राओं ने इनको भी हटाने की मांग की है।
आरोपी शिक्षक श्याम सुंदर, जिस पर छात्राओं का आरोप है कि वह उनके साथ छेड़छाड़ करता था।
मामला दर्ज होने के बाद से महिला पुलिस जांच करने में जुटी है। छात्र-छात्राओं से जानकारी ली जा रही है। हंगामे के दौरान प्राचार्या सीमा सोनी ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया। वहीं, हंगामा बढ़ता देख स्कूल का गेट लगा दिया गया। स्कूल की छुट्टी भी कर दी गई। छात्राओं के साथ हुई अश्लील हरकत के बाद गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने प्राचार्य सीमा सोनी व शिक्षक श्याम सुंदर के साथ हाथापाई की। पुलिस के पहुचने के बाद इन्हें छोड़ा गया।
Source link