30-40 लोगों के साथ नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक जाम किया था | Had a traffic jam on the National Highway with 30-40 people

बुरहानपुर (म.प्र.)28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नेशनल हाईवे पर अवरोध उत्पन्न करने पर माधुरी बेन पर निंबोला थाने में अपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार शाम पुलिस द्वारा थाना लालबाग के अपराध में आरोपियों को नोटिस देने की कार्रवाई की जा रही थी, तभी माधुरी बेन और उनके सहयोगियों द्वारा निंबोला के पास नेशनल हाईवे 753 पर चक्काजाम कर अवरोध उत्पन्न कर ट्रैफिक बाधित किया गया। पुलिस द्वारा बड़ी मशक्कत से आधे घंटे में जाम खुलवाया गया।
माधुरी बेन द्वारा नेशनल हाईवे पर अवरोध उत्पन्न करने पर फरियादी राधा किशन की रिपोर्ट पर थाना निंबोला में धारा 147, 341 आईपीसी तथा धारा 8 नेशनल हाईवे एक्ट 1956 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। शाम करीब 6 बजे यहां करीब 20 मिनट तक जाम की स्थिति बनी। मौके पर सीएसपी ब्रजेश श्रीवास्तव, तहसीलदार रामलाल पगारे सहित अन्य अफसर भी पहुंच गए थे।
जिला बदर नोटिस का जवाब देकर जा रही थीं माधुरी बेन
शुक्रवार शाम माधुरी बेन बुरहानपुर पहुंची थी। यहां अफसरों को जिला बदर का नोटिस देने के बाद वह इंदौर इच्छापुर हाईवे से जा रही थीं। पुलिस का कहना है कि निंबोला में हाइवे पर माधुरी बेन ने 30 से 40 लोगों को साथ लेकर चक्काजाम कर ट्रैफिक बाधित किया। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि निंबोला थाने में धारा 147, 341 आईपीसी और धारा 8 नेशनल हाईवे एक्ट 1956 के तहत केस दर्ज किया गया। गौरतलब है कि शाम में ही माधुरी बेन ने कहा था कि हम वन कटाई के खिलाफ लड़ रहे हैं और डरने वाले नहीं हैं।

Source link