The action of the mineral department stopped due to the protest of the villagers | ग्रामीणों के विरोध से रुकी खनिज विभाग की कार्रवाई: 6 महीने से खड़ी मशीन पर कार्रवाई करने पहुंचा था खनिज विभाग, लौटना पड़ा – Sehore News

सीहोर जिले में खनिज विभाग की कार्रवाई ग्रामीणों के विरोध के कारण असफल रही। छिदगांव काछी में एक खलिहान में खड़ी पनडुब्बी मशीन पर कार्रवाई करने पहुंची खनिज इंस्पेक्टर खुशबू वर्मा को ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा।
.
ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि यह मशीन पिछले 6 महीने से खलिहान में खड़ी है। खनिज इंस्पेक्टर वर्मा नर्मदा तट छिदगांव काछी और आंबा-बडगांव क्षेत्र में निरीक्षण के लिए आई थीं। उन्होंने सड़क किनारे खड़ी पनडुब्बी मशीन को देखते ही बिना किसी जांच के कार्रवाई शुरू कर दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए भैरुंदा के तहसीलदार सौरभ शर्मा को बुलाया गया। मौके पर पहुंचकर उन्होंने दोनों पक्षों से बातचीत की। तहसीलदार ने ग्रामीणों की बात की पुष्टि करते हुए कहा कि मशीन वास्तव में 6 महीने से वहां खड़ी है। उन्होंने खनिज इंस्पेक्टर की कार्रवाई को अनुचित बताया।
इस विवाद के बाद यह निर्णय लिया गया कि पनडुब्बी मशीन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। तहसीलदार सौरभ शर्मा ने कहा कि उन्होंने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर नियमानुसार कार्रवाई की।
Source link