मध्यप्रदेश

Integrated Human Resource Workshop of MP Transco | आउटसोर्स कर्मियों को दी गई चिकित्सा लाभ और बीमा हित की जानकारी

रीवा35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

MP ट्रांसको (मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) ने रीवा में एकीकृत मानव संसाधन कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें MP ट्रांसको के मुख्यालय जबलपुर स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने मानव संसाधन से संबंधित रीवा एवं शहडोल क्षेत्र के कार्मिकों और आउटसोर्स कर्मियों की समस्याओं का एक ही जगह त्वरित निदान किया। इनमें वे समस्याएं भी शामिल थी जिनके लिए कार्मिकों को मुख्यालय जबलपुर आना पड़ सकता था।

मुख्य अभियंता आरके खंडेलवाल ने बताया कि बाह्य सेवाप्रदाता एवं आउटसोर्स कर्मियों को जागरूक करने एवं उन्हे शासन की विभिन्न लाभकारी योजनाओं के प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी देने के उद्देश्य से यह कार्यशाला प्रदेश में MP ट्रांसको के विभिन्न केन्द्रों में आयोजित की गई। कहा कि ‘एचआर-आपके द्वार’’ थीम पर आयोजित इस कार्यशाला में विभिन्न नियमों, प्रक्रियाओं का सरलीकरण और इन्हे लेकर शंकाओं का समाधान किया गया।

MP ट्रांसको के बाह्य सेवा प्रदाता एवं आउटसोर्स कर्मियों को चिकित्सा लाभ और बीमाहित की जानकारी के साथ भविष्य निधि के प्रावधानों में निहित विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में क्षेत्रीय भविष्य निधि उपायुक्त मोहम्मद अकील अहमद सिद्दीकी एवं प्रवर्तन अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद चौधरी और कर्मचारी राज्य बीमा निगम आरके सिंह ने विस्तार से बताया। कार्यक्रम में जबलपुर से आये एम.पी. ट्रांसकों के विधि अधिकारी सियाराम शर्मा द्वारा कार्मिकों को कानूनी पहलुओं के बारे में विस्तार से बताया गया।

उपसंचालक वित्त एवं लेखा शिवयोगी हीरामठ ने सामुहिक बीमा योजना तथा वित्त से संबंधित जानकारियां विस्तार से दी।साथ ही उपस्थित कार्मिकों की शंकाओं का समाधान भी किया। कार्यालय सहायक एसके पुनेवार ने उच्च वेतनमान, चिकित्सा एवं अनुशासनात्मक कार्यवाहियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। एचआर मैनेजर नुसरत सिद्दीकी ने एचआर के माध्यम से अधिकारियों की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने हेतु आवश्यक सुझाव दिए।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!