सीपीएल के मंच से हुआ अतिथियों का हुआ सम्मान

छतरपुर आज पंडित बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में सीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में अतिथि के रूप में आए श्री के एल सोमन, श्रीमती विमला सोमन, श्रीमति प्रभा वैद्य , श्रीमति नीरजा पटैरिया ,श्री विपिन अवस्थी ,श्री गोविन्द सिंह , श्री अभिलेख खरे,श्री संजय चौरासिया जी श्री राव साहब , नईम खान मोनू , सैय्यद आशिफ अली, प्रशांत आसाटी,श्री हरि कुशवाहा, श्री संजय चौरसिया , श्री प्रशांत असाटी,श्री रामपाल सिंह परमार जी ने मंच को सुशोभित किया गया



इस मंच से सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया इस दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अर्चना गुड्डू सिंह जी ने सभी अतिथियों का शाल और पुष्पगुच्छ से स्वागत और सम्मान किया गया साथ में कमेटी के श्री उपेन्द्र प्रताप सिंह जी , विनय पटेरिया जी,आशीष पाठक रामसेबक पटेल,रणवीर पटेरिया जी , आशीष कर्ण, विक्की यादव नीरज रावत जी ,सचिन सेन , कल्लन पाठक, महमूद जी आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।