‘बकरीद पर कुर्बानी से करें तौबा’, मुस्लिम देश के किंग को क्यों करनी पड़ी ऐसी अपील?

Last Updated:
Morocco News: मोरक्को के राजा मोहम्मद VI ने आम जनता से ईद उल-अजहा यानी बकरीद के दौरान भेड़ों की कुर्बानी न देने की अपील की है. वहां भेड़ों की तादाद में खासी गिरावट दर्ज की गई है.
भयानक सूखा झेल रहा है मोरक्को.
हाइलाइट्स
- मोरक्को के राजा ने बकरीद पर कुर्बानी न करने की अपील की.
- मवेशियों की कमी और सूखे के कारण अपील की गई.
- मांस की कीमतें नियंत्रित करने के लिए ऑस्ट्रेलिया से भेड़ों का आयात.
रबात: मोरक्को के किंग मोहम्मद VI ने इस साल ईद उल-अजहा (बकरीद) पर कुर्बानी न करने की अपील की है. इसकी वजह देश में मवेशियों की भारी कमी और सात साल से जारी सूखे को बताया गया है. मोरक्को में भेड़ों की संख्या पिछले दशक में 38% कम हो गई है. इस साल बारिश औसत से 53% कम रही, जिससे चरागाहों की स्थिति खराब हो गई. इससे मवेशियों के चारे की समस्या गहरी हो गई और मांस उत्पादन में गिरावट आई. ईद-उल-अजहा या बकरीद, इस्लाम में एक महत्वपूर्ण त्योहार है. इस दिन मुस्लिम समुदाय में भेड़, बकरी या अन्य पशु की कुर्बानी दी जाती है और इसका मांस परिवार तथा गरीबों में बांटा जाता है. लेकिन इस साल किंग ने अपील की है कि जनता इस परंपरा को परिस्थितियों के अनुसार बदले.
किंग मोहम्मद VI ने पब्लिक से की अपील
मोरक्को के धार्मिक मामलों के मंत्री अहमद तौफीक ने बुधवार को किंग का संदेश राष्ट्रीय टेलीविजन पर पढ़कर सुनाया. उन्होंने कहा, “हमारी प्राथमिकता है कि धार्मिक परंपराओं को सुगम बनाया जाए, लेकिन हमें जलवायु और आर्थिक चुनौतियों को भी ध्यान में रखना होगा.”
मांस की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने के लिए मोरक्को सरकार ने ऑस्ट्रेलिया से 100,000 भेड़ों के आयात का समझौता किया है. इसके अलावा, सरकार ने मवेशियों, भेड़ों, ऊंटों और रेड मीट पर आयात शुल्क और वैट हटा दिया है, ताकि घरेलू बाजार में कीमतें स्थिर रहें.
पहले भी आ चुका है ऐसा आदेश
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. 1966 में किंग हसन II ने भी इसी तरह की अपील की थी जब मोरक्को को लंबे सूखे का सामना करना पड़ा था. विशेषज्ञों का मानना है कि यह निर्णय आर्थिक और सामाजिक संतुलन बनाए रखने के लिए जरूरी है.
February 27, 2025, 20:42 IST
Source link