Cooperative employees protest in front of the bank | सहकारी कर्मचारियों का बैंक के सामने प्रदर्शन: 5 मार्च तक मांगें नहीं मानी गईं तो सीएम हाउस का करेंगे घेराव – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बालाघाट में सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ के बैनर तले कर्मचारियों ने सहकारी केंद्रीय बैंक के सामने प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को पूरा करने की मांग की है।
.
महासंघ के प्रतिनिधियों का कहना है कि अगर 5 मार्च तक मांगें नहीं मानी गईं तो प्रदेश भर के सहकारी कर्मचारी भोपाल में सीएम हाउस और सहकारिता मंत्री का घेराव करेंगे।
मध्यप्रदेश सहकारिता कर्मचारी संघ के प्रांतीय प्रतिनिधि दिनेश परिहार ने कई मुद्दे उठाए। उन्होंने बताया कि 2023 में सरकार ने 60 प्रतिशत पैक्स कर्मचारियों को जिला बैंकों में पदोन्नति का आदेश दिया था, लेकिन जिला प्रशासन इस आदेश का पालन नहीं कर रहा है। कर्मचारियों की बढ़ती उम्र के कारण वे पदोन्नति से वंचित हो सकते हैं।
परिहार ने बताया कि अक्टूबर 2023 से सोसायटी सेल्समैन को 3 हजार रुपए वेतन वृद्धि का आदेश जारी हुआ था, लेकिन अभी तक इसकी राशि जारी नहीं की गई है। कोरोना काल में ऑफलाइन खाद्यान्न वितरण का मामला भी उठाया गया। यह वितरण पीओएस मशीन में दर्ज नहीं किया गया, जिसका खामियाजा कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है।
महासंघ के सचिव एम.पी. ठाकरे ने कहा कि मांगों को लेकर हमेशा आश्वासन मिलता है, लेकिन समाधान नहीं होता। 5 मार्च तक मांगें नहीं मानी गईं तो भोपाल में आंदोलन किया जाएगा।
Source link