मध्यप्रदेश
Saharaiya tribal youth got government job | सहारिया आदिवासी युवक को मिली सरकारी नौकरी: दतिया कलेक्टर ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर दी नियुक्ति – datia News

दतिया जिले में सहारिया जनजाति के एक युवक को सरकारी नौकरी मिली है। जिला कलेक्टर संदीप माकिन ने अजीत आदिवासी को कलेक्ट्रेट में भृत्य (चतुर्थ श्रेणी) के पद पर नियुक्त किया है।
.
अजीत आदिवासी ग्राम ललऊआ, पोस्ट परासरी, तहसील दतिया के निवासी हैं। वह स्वर्गीय मोहनलाल आदिवासी के पुत्र हैं। अजीत ने नौकरी के लिए आवेदन किया था। कलेक्टर ने उनके आवेदन को संवेदनशीलता से लेते हुए परीक्षण किया। इसके बाद उन्हें नियुक्ति प्रदान की गई।
Source link