Rupa from Aurangabad, while teaching home tuition, was fired by Bihar Police, had to bear a big responsibility after her father’s death.

औरंगाबाद. कहते है जब जज्बा हो तो मंजिल मिल ही जाती है पिछले 3 साल से बिहार पुलिस की तैयारी करने वाली रूपा कुमारी बस अपनी मंजिल से एक कदम की दूरी पर हैं. रूपा कुमारी ने बिहार पुलिस में रिटेन निकाल लिया और फिजिकल के लिए दिन रात मेहनत कर रही है. औरंगाबाद जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र रफीगंज की रहने वाली रूपा के पिता स्व रामनाथ सिंह का असमय देहांत होने के बाद 4 बहन और 1 भाई की जिम्मेवारी बड़ी बेटी को उठानी पड़ी.
रूपा कुमारी ने बताया कि पिता के देहांत के बाद से पूरी जिम्मेदारी मेरे कंधे पर आ गई. 4 बहनों को पढ़ाने लिखाने के लिए मुझे पढ़ाई के दौरान ही काम करना पड़ा. रूपा कुमारी होम ट्यूशन पढ़ा कर अपने घर का खर्च चलाती हैं. कम उम्र में ही परिवार वालों के दबाव में रूपा की शादी 2019 में शिव कुमार नाम के युवक से कर दी गई. जो कि गुजरात में निजी कंपनी में काम करता है.
ट्यूशन पढ़ाते हुए की तैयारी
रूपा कुमारी बताती हैं कि घर की बड़ी बेटी होने की वजह से पति के साथ न जाकर अपनी बहन और मां के साथ रहती हूं ताकि उनका भरण पोषण कर सकूं. रूपा ने बताया कि सरकारी नौकरी लेना उसका सपना था, शादी के बाद उसके पति ने भी उसके तैयारी करने के लिए मोटिवेट किया लेकिन अपने गांव से वो तैयारी नहीं कर पा रही थी जिसके बाद उसने औरंगाबाद शहर में किराए के मकान में पूरे परिवार के साथ रहने लगी. होम ट्यूशन पढ़ाते हुए रूपा ने बिहार पुलिस की तैयारी शुरू कर दी. रूपा ने बिहार पुलिस की रिटेन परीक्षा पास कर ली है अब फिजिकल को लेकर काफी मशक्कत कर रही है.
मुफ्त प्रशिक्षण की सुविधा
वहीं रूपा के ट्रेनर लक्की कुमार ने बताया कि रूपा काफी मेहनती है उसकी मेहनत और लगन को देखकर ही लगता है कि उसके लिए नौकरी लेना कितना आवश्यक है. बता दें ऐसे गरीब और जरूरतमंदों को लक्की कुमार अपने लक्की डिफेंस अकादमी में मुफ्त प्रशिक्षण देते हैं. इस अकादमी से कई बच्चे बिहार पुलिस, बिहार दरोगा, SSC, NTPC सहित कई अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हुए हैं.
Tags: Bihar News, Local18, Success Story
FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 07:58 IST
Source link