मध्यप्रदेश

Indemoons Arts Festival will be held from March 4 | 4 मार्च से होगा इंडिमून्स आर्ट्स फेस्टिवल: शरमन जोशी, मकरंद देशपांडे, पकंज कपूर जैसे कलाकारों को लाइव देखने का मौका – Bhopal News

कला, साहित्य, रंगमंच और सिनेमा से जुड़ा इंडिमून्स आर्ट्स फेस्टिवल 4 से 9 मार्च तक भोपाल के रवीन्द्र भवन सभागार में आयोजित होगा। यह आयोजन वरिष्ठ रंगकर्मी स्व. आलोक चटर्जी को समर्पित है, जिसमें देशभर के प्रसिद्ध अभिनेता, रंगकर्मी और कलाकार शिरकत करेंगे

.

फेस्टिवल में शरमन जोशी, मकरंद देशपांडे, पंकज कपूर और नीतीश भारद्वाज अपने नाटकों की प्रस्तुति देंगे। भोपाल के दर्शकों को इन दिग्गज कलाकारों को लाइव देखने और उनके नाटकों का अनुभव लेने का अवसर मिलेगा।

थिएटर, सिनेमा और साहित्य पर विशेष सत्र

आर्ट्स फेस्टिवल के संयोजक बिजॉन मंडल ने बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि रंग थिएटर समूह पहली बार इस वृहद फेस्टिवल का आयोजन कर रहा है।इस आयोजन में रंगमंचीय प्रस्तुतियों के साथ-साथ क्लब लिटराटी द्वारा ‘कर्टेन कॉल’ सेशन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें फिल्म, सिनेमा, रंगमंच और अभिनय पर विस्तृत चर्चा होगी।

युवाओं के लिए ओपन स्टेज परफॉर्मेंस

फेस्टिवल में शहर के प्रतिभाशाली युवाओं के लिए ओपन स्टेज परफॉर्मेंस का भी आयोजन किया गया है। सभी कार्यक्रम रवीन्द्र भवन में प्रतिदिन शाम 7 बजे से आयोजित होंगे।

अभिनेता नीतीश भारद्वाज और पंकज कपूर का भी नाटक।

  • 4 मार्च – महाभारत के श्रीकृष्ण के रूप में प्रसिद्ध अभिनेता नीतीश भारद्वाज अपने नाटक “चक्रव्यूह” का मंचन करेंगे, जिसका लेखन और निर्देशन अतुल सत्य कौशिक ने किया है।
  • 5 मार्च – अभिनेता, लेखक और निर्देशक मकरंद देशपांडे अपने चर्चित नाटक “सर सर सरला” का मंचन करेंगे, जिसमें उनके साथ अभिनेत्री आहना कुमरा भी नजर आएंगी।
  • 6 मार्च – बॉलीवुड अभिनेता शरमन जोशी नाटक “राजू राजा राम और मैं” में अभिनय करेंगे। इस हास्य नाटक का निर्देशन केदार शिंदे ने किया है।
  • 7 मार्च – दिग्गज अभिनेता पंकज कपूर अपने ही उपन्यास पर आधारित नाटक “दोपहरी” का मंचन करेंगे। इसमें वे खुद कहानी का पाठ करते हुए मंच पर प्रस्तुति देंगे।

ओपन स्टेज पर भोपाल के युवा कलाकारों को मौका

  • 4 मार्च – अवनि द बैंड की प्रस्तुति।
  • 5 मार्च – सिंधिया स्कूल और द संस्कार वैली स्कूल के स्टूडेंट्स का बैंड परफॉर्मेंस।
  • 6 मार्च – शायरी ऑन व्हील्स
  • 7 मार्च – अंशुल माथुर बैंड

संगीत प्रेमियों के लिए खास प्रस्तुति

  • 8 मार्च – यूफोनी बैंड की लाइव परफॉर्मेंस।
  • 9 मार्च – डॉ. पलाश सेन के निर्देशन में भारत के पहले स्वदेशी बैंड यूफोरिया की लाइव प्रस्तुति।
यूफोनी बैंड की लाइव परफॉर्मेंस होगी।

यूफोनी बैंड की लाइव परफॉर्मेंस होगी।

रंगमंच, सिनेमा और साहित्य पर होगी चर्चा

इंडिमून्स आर्ट्स फेस्टिवल के तहत क्लब लिटराटी द्वारा आयोजित ‘कर्टेन कॉल’ परिचर्चा सत्र होंगे, जहां रंगमंच, सिनेमा और साहित्य से जुड़े विषयों पर चर्चित कलाकार और लेखक अपने विचार साझा करेंगे।

भोपाल के दर्शकों को इस फेस्टिवल में बेहतरीन नाटकों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का शानदार अनुभव मिलेगा।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!