६७ वें मेला महोत्सव क्रिकेट टूर्नामेंट में पहले दिन खेले गये तीन मैच्

कलेक्टर ने किया उदघाटन , खिलाडिय़ों से परिचय के बाद खेल हुआ शुरू
नौगांव। नगर के ऐतिहासिक क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज मंगलवार से शुरू हुआ ६७ वें मेला महोत्सव क्रिकेट टूर्नामेंट पहले दिन तीन मैच खेले गये। मैच शुरू होने से पहले दर्शक भी पहुंच गये कलेक्टर संदीप जी आर क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन किया औश्र खिलाडिय़ों से परिचय लिया । उसके बाद मैच शुरू हुआ जिसमें पहला मैच कबीर सिंह जूनियर और नवयुग आईटी जूनियर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर नवयुग आईटी ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया आठ ओवर में कबीर सिंह जूनियर ने ५८ रन बनाये। नवयुग आईटी ४६ रन बना पायी और मैच हार गयी। दूसरा मैच राजश्री क्रिकेट क्लब और केडी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। केडी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुये १० ओवर में ७५ रन बनाये और राजश्री क्लब ६० रन ही बना सकी। तीसरा मैच गगन यादव फेंस क्लब जूनियर और एसएच ११ क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। १० ओवर में गगन यादव फैंस क्लब ने ६६ रन बनाये एनएच ११ की टीम ३५ रन बना सकी और ऑल आउट हुई। दर्शकों ने तालियों की गर्गाहट से क्रिकेट खिलाडियो में जोश भरा एंपायर की भूमिका पहले राजेन्द्र राही, विनीत रावत , दूसरे मैच में अमित बिछोले , संदीप साहू, तीसरे मैच में छुटटन मंसूरी , सोनू साहू, ने निभाई। कमेंट्ररी मनोज कुशवाहा और स्कोरर सत्येन््रद सिंह सेंगर रहे। क्रिकेट मैच सभापति पार्षद ताहिर मंसूरी बनाये गये। उदघाटन के दौरान एसडीएम विनय द्विवेदी अध्यक्ष अनूप तिवारी , उपाध्यक्ष दौलत तिवारी , पार्षदगण जुगल सचान,सन्नों सक्सेना और सीएमओ नीतू सिंह के साथ नपा अमला मौजूद रहा।