नौकरी में मन नहीं लगा, सीधा दिया इस्तीफा… फिर इस आइडिया से बना बिजनेसमैन! अब हर महीने कमा रहा 50 हजार

Last Updated:
Bhakari Business: केतन भोईर ने नौकरी छोड़कर पनवेल में आई एकविरा भाकरी सेंटर शुरू किया और अब हर महीने 50 हजार रुपये कमा रहे हैं. उन्होंने भाकरी बनाने की मशीन भी बेचना शुरू किया है.
नौकरी छोड़ शुरू किया भाकरी सेंटर
हाइलाइट्स
- केतन भोईर ने नौकरी छोड़कर भाकरी सेंटर शुरू किया.
- केतन अब हर महीने 50 हजार रुपये कमा रहे हैं.
- भाकरी सेंटर के साथ मशीन भी बेच रहे हैं.
मुंबई: बिजनेस करना हो तो पूरी तैयारी के साथ करना चाहिए, ऐसा कई लोग कहते हैं, लेकिन बिजनेस करते समय हमेशा अलग-अलग समस्याओं का सामना करना पड़ता है. पनवेल के केतन भोईर ने कई सबक सीखकर अपना खुद का बिजनेस शुरू किया है. 25 वर्षीय केतन ने पनवेल में आई एकविरा भाकरी सेंटर शुरू किया है और इस भाकरी सेंटर को बहुत अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है.
नौकरी में मन नहीं लगा तो बिजनेस
केतन के पिता का निर्माण का बिजनेस था, लेकिन माता-पिता की बढ़ती उम्र के कारण केतन ने खुद का कुछ करने का फैसला किया. शुरुआत में उन्होंने नौकरी की. केतन ने एक निजी कंपनी में सुपरवाइजर की नौकरी पांच साल तक की, लेकिन नौकरी में उनका मन नहीं लग रहा था. कुछ अपना बिजनेस करने का केतन ने ठान लिया.
भाकरी सेंटर शुरू करने का फैसला किया
तब बहन के साथ चर्चा करने के बाद उन्हें महसूस हुआ कि उनके इलाके में कई कामगार वर्ग हैं और इस क्षेत्र में चपाती या भाकरी की विशेष मांग है. इसलिए केतन ने अपनी बहन के साथ मिलकर आई एकविरा भाकरी सेंटर शुरू करने का फैसला किया. मशीन से भाकरी बनाई जा सके ऐसा कुछ यंत्र केतन और उनकी बहन ने खोज निकाला. अब तक हाथ से बनी भाकरी का स्वाद तो हम सभी ने चखा होगा लेकिन मशीन से बनी भाकरी का स्वाद भी हाथ से बनी भाकरी से कम नहीं है.
केतन के पास चार अलग-अलग प्रकार की भाकरी मिलती हैं. साधारण भाकरी 15 रुपये, चपाती 10 रुपये, ज्वारी और बाजरी की भाकरी भी 15 रुपये में उपलब्ध हैं. पनवेल के करंजाले इलाके में आई एकविरा भाकरी सेंटर केतन ने 2022 में शुरू किया.
महीने में 50 हजार रुपये की कमाई हो रही है
लोकल 18 से बात करते हुए केतन ने बताया कि जब मैंने अपना बिजनेस शुरू किया था तब मुझे किसी भी प्रकार का मार्गदर्शन नहीं मिला था. लेकिन अब मैं इस बिजनेस में पूरी तरह से अनुभवी हो गया हूं. इसलिए मैं भाकरी का बिजनेस तो कर ही रहा हूं साथ ही भाकरी बनाने की मशीन भी अब लोगों को बेच रहा हूं. इसके अलावा भाकरी का बिजनेस कैसे शुरू करना है इसका मार्गदर्शन भी मैं लोगों को दे रहा हूं. इस बिजनेस के माध्यम से मुझे महीने में 50 हजार रुपये की कमाई हो रही है.
February 26, 2025, 19:56 IST
Source link