बैंकॉक से इंडिया पहुंचे दो शख्स, बैग में चॉकलेट के थे 13 पैकेट, एयरपोर्ट पर खोलते ही सन्न रह गए अफसर – Rajiv Gandhi International Airport Bangkok to Hyderabad DRI Seized Rupees 70000000 Marijuana

हैदराबाद. एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहते हैं. कई लेयर की सुरक्षा व्यवस्था रहने की वजह से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देना कतई आसान नहीं होता है. देशभर के एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी CISF के कंधों पर रहती है. इसके अलावा कस्टम डिपार्टमेंट की टीम भी एयरपोर्ट पर तैनात रहती है. जरूरत पड़ने पर CBI, DRI, ED, NIA की टीमें भी मौके पर मौजूद रहती हैं. सुरक्षा और खुफिया टीमों की मौजूदगी के चलते एक बार फिर से बड़े खेल का पर्दाफाश किया गया है. हैदराबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ड्रग तस्करी के एक बड़े मामले को उजागर किया गया है. साथ ही करोड़ों रुपये का नशीला पदार्थ भी जब्त किया गया है.
राजस्व खुफिया महानिदेशालय (DRI) के अधिकारियों ने बैंकॉक से आ रहे दो भारतीय यात्रियों से 7.096 किलोग्राम मारिजुआना (एक प्रकार का मादक पदार्थ) जब्त किया है. बाजार में इसकी अनुमानित कीमत सात करोड़ रुपये आंकी गई है. डीआरआई के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. DRI की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि यात्रियों को गुरुवार को रोका गया और उनके सामान की तलाशी लेने पर चॉकलेट पैकेट के अंदर 13 पैकेट मिले. इसके बाद अधिकारियों की टीम भी चौंक गई. इन पैकेट्स को ओपन करने पर पूरे एयरपोर्ट पर हंगामा मच गया.
चॉकलेट के पैकेट में 7 करोड़ का माल
DRI ने बताया कि दोनों यात्रियों के लगेज से बरामद चॉकलेट के पैकेट्स को जब खोला गया तो हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. दरअसल, इन सभी 13 पैकेटों से हरे रंग का पदार्थ बरामद किया गया. डीआरआई की टीम ने बरामद संदिग्ध पदार्थों को टेस्टिंग के लिए भेजा गया. ‘फील्ड टेस्ट किट’ से जांच की गई तो उसमें पता चला कि यह कोई चॉकलेट नहीं, बल्कि मारिजुआना है. इसके बाद आरोपियों से गहन पूछताछ शुरू कर दी गई.
7 किलो मारिजुआना
खुफिया एजेंसी ने बताया कि चॉकलेट के पैकेट से बरामद 13 पैकेटों में 7.096 किलोग्राम मारिजुआना था. इसे जब्त कर लिया गया है और आरोपी यात्रियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बता दें कि विदेशों से नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले पिछले कुछ दिनों में काफी बढ़ गए हैं. इसके अलावा गोल्ड और जानवरों की तस्करी के मामलों में भी वृद्धि देखी गई है.
Tags: Crime News, Drug Smuggling, Hyderabad News, National News
FIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 18:43 IST
Source link