Fourth accused in Maharashtra businessman robbery case arrested | महाराष्ट्र के व्यापारी से लूट मामले का चौथा आरोपी गिरफ्तार: आरोपियों के पास से चोरी का मोबाइल और 2500 रुपए बरामद – Betul News

बैतूल कोतवाली पुलिस ने महाराष्ट्र के व्यापारी से हुई लूट के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को डोक्या पाढर निवासी 19 वर्षीय गौतम यादव को हिरासत में लिया है।
.
जानकारी के मुताबिक, 1 फरवरी को महाराष्ट्र के अमरावती निवासी अरबाज शाह अपने दोस्त अर्षित के साथ बैतूल में भैंस खरीदने आए थे। उन्होंने हिवरखेड़ी से चार पशु खरीदे थे। शाम 6:30 बजे श्मशान घाट पुल के पास एक सफेद टवेरा से आए बदमाशों ने उनकी पिकअप रोक ली। आरोपियों ने अरबाज और अर्षित से 60 हजार रुपए और मोबाइल छीन लिए थे। इसके बाद वे पिकअप में लदी तीन भैंस और एक पाड़ा भी लेकर फरार हो गए थे।
आरोपी ने कबूला जुर्म
आरोपी गौतम ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसके पास से पीड़ित का 35 हजार रुपए कीमत का मोबाइल और 2500 रुपए नकद बरामद किए गए हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी
पुलिस ने इस मामले में पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इनमें रामकिशोर उर्फ श्रीराम यादव, हरिओम यादव और मोहित यादव शामिल हैं। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
Source link