Three accused of usury arrested in Dewas | देवास में सूदखोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार: अनावश्यक ब्याज और पेनल्टी जोड़कर अतिरिक्त पैसों की मांग कर रहे थे – Dewas News

देवास में सूदखोरी मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सुगना शर्मा के पुत्र आशीष ने पंकज पाल से 20 लाख रुपए और उनके पति ने अजय खंडेलवाल से 20 लाख रुपए उधार लिए थे। पीड़ित परिवार ने समय पर राशि का भुगतान कर दिया था।
.
इसके बावजूद आरोपी अनावश्यक ब्याज और पेनल्टी जोड़कर अतिरिक्त पैसों की मांग कर रहे थे। वे पीड़ित परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे और उनकी संपत्ति पर कब्जा करने की धमकी दे रहे थे।
आरोपियों के कब्जे से रजिस्ट्री और चेक बरामद पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देश पर टीम का गठन किया गया। टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है – पंकज पाल (47), अजय खंडेलवाल (49) और घनश्याम चौधरी (44)। आरोपियों के कब्जे से रजिस्ट्री और चेक बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मध्य प्रदेश ऋणी संरक्षण अधिनियम 1937 के तहत मामला दर्ज किया है।
Source link