“_id”:”67be112d1cb9f2edb8092c5b”,”slug”:”mp-news-when-amit-shah-did-not-see-vijayvargiya-he-called-him-to-meet-speculations-intensified-after-the-di-2025-02-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”MP News: अमित शाह को नहीं दिखे विजयवर्गीय तो मिलने बुलाया, स्टेट हैंगर पर चर्चा के बाद अटकलें तेज”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
कैलाश विजयवर्गीय और सीएम डॉ. मोहन यादव (फाइल फोटो) – फोटो : अमर उजाला, डिजिटल, इंदौर
विस्तार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन सत्र में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। उनके दौरे के दौरान एक दिलचस्प घटना सामने आई, जिसने सियासी गलियारों में चर्चा को तेज कर दिया। समिट के समापन के बाद जब अमित शाह दिल्ली रवाना होने के लिए स्टेट हैंगर पहुंचे, तो वहां प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय नहीं दिखे। इसके बारे में उन्होंने सवाल किया। इसके बाद विजयवर्गीय को बुलाया गया और दोनों के बीच चर्चा हुई।
Trending Videos
अमित शाह दोपहर करीब 4 बजे भोपाल पहुंचे थे, जहां उनका स्वागत मुख्यमंत्री मोहन यादव और कई कैबिनेट मंत्रियों ने किया। इस दौरान पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे। इसके बाद अमित शाह सीधे कार्यक्रम स्थल पर गए, जहां भोपाल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। कार्यक्रम समापन के बाद अमित शाह स्टेट हैंगर रवाना हुए तो उन्होंने कैलाश विजवर्गीय के बारे में पूछा कि वह कहां हैं। उनको बताया गया कि वह रास्ते में हैं, जिसके बाद कैलाश विजयवर्गीय वहां पहुंचे। इस दौरान अमित शाह और विजयवर्गीय के बीच चर्चा हुई।
बताया जा रहा है कि कैलाश विजयवर्गीय कार्यक्रम के बाद इंदौर जाने वाले थे, लेकिन उन्हें यह सूचना मिली कि अमित शाह उनसे मिलना चाहते हैं। इसके बाद वह उनसे मिलने के लिए स्टेट हैंगर पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच हुई चर्चा के विषय को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने किसी भी जानकारी का खुलासा नहीं किया। बता दें, कैलाश विजयवर्गीय को अमित शाह का करीबी माना जाता है। जब अमित शाह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, तो विजयवर्गीय उनकी टीम का अहम हिस्सा थे। वे लंबे समय तक पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रहे और विभिन्न राज्यों के प्रभारी के रूप में कार्य करते रहे।