In Guna, miscreants snatched money from a farmer VIDEO | गुना में बदमाशों ने किसान से छीने पैसे: पकड़ने में खंभे से टकराया; किसान सम्मान निधि का पैसा निकालकर जा रहा था – Guna News

जिले के आरोन में एक किसान से पैसे छीनने का मामला सामने आया है। वह किसान सम्मान निधि का पैसा निकालकर अपने घर जा रहा था, तब ही दो लोग उससे पैसे छीनकर भागने लगे। पैसे छीनने वालों के पीछे भागते हुए किसान एक खंभे से टकरा गया गिर गया। इससे उसके मुंह में गं
.
मिली जानकारी के अनुसार आरोन का ही रहने वाला एक आदिवासी व्यक्ति किसान सम्मान निधि के पैसे निकालकर अपने घर जा रहा था। दोपहर 12 बजे वह जैसे ही स्टेंट बैंक के पास मेन चौराहा नगर परिषद पानी की टंकी के पास वाली कॉलोनी में पहुंचा, सामने से आ रहे दो लोग उससे पैसे छीनकर भागने लगे। किसान उनके पीछे भागा। उनके पीछे भागते हुए वह अचानक खंभे से टकराकर जमीन पर गिर गया। वह लगभग बेहोश जैसा हो गया। उसके सिर और मुंह में चोट लग गई। बदमाश उससे 1500 रुपए छीनकर भाग गए।
पैसे छीनने की यह पूरी घटना CCTV में भी कैद हो गई। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दो व्यक्ति एक गली में जा रहे हैं। थोड़े ही आगे चलने पर वह एक व्यक्ति से कुछ छीनकर भागते हुए दिखाई देते हैं। उनके पीछे वह व्यक्ति भागता है और भागते हुए वह खंभे से टकराकर जमीन पर गिर पड़ता है।
किसान खंभे से टकराकर जमीन पर गिर गया।
कॉलोनी के एक व्यक्ति ने कुछ समाजसेवियों को सूचना दी। समाजसेवी मिथुन शर्मा मौके पर पहुंचे और डायल 100 को जानकारी दी। सूचना मिलने पर डायल 100 मौके पर पहुंची। उन्होंने घायल को आरोन अस्पताल भिजवाया। किसान फिलहाल कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है। वह अपना नाम भी नहीं बता पा रहा है। आरोन थाने से पुलिस अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ले रही है।

आरोन अस्पताल में घायल का इलाज किया गया।
Source link