मध्यप्रदेश
Soinkala won the match in the cricket tournament | क्रिकेट टूर्नामेंट में सोईंकला ने जीता मैच: बिचपुरी की टीम को 47 रन पर किया ऑलआउट – Sheopur News

श्योपुर के सोईंकला में स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को शुभारंभ हुआ। इस टूर्नामेंट में आसपास के गांवों की टीमें उत्साह से भाग ले रही हैं।
.
बुधवार को खेले गए मुकाबले में सोईंकला और बिचपुरी की टीमें आमने-सामने थीं। पहले बल्लेबाजी करते हुए बिचपुरी की टीम मात्र 47 रनों पर ऑलआउट हो गई। जवाब में सोईंकला की टीम ने निर्धारित ओवरों में लक्ष्य हासिल कर विजय प्राप्त की। सोईंकला की जीत में लाला और महेश का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्होंने क्रमशः 20 और 22 रनों की पारियां खेलीं।
टूर्नामेंट के अध्यक्ष रुपेश सेन ने बताया कि यह प्रतियोगिता 15 दिनों तक चलेगी। विजेता टीम को 31 हजार रुपये और उपविजेता टीम को 15 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
Source link