Marriage Of 251 Girls In Chhatarpur Bageshwar Dham Today Pandit Dhirendra Shastri President Draupadi Murmu – Amar Ujala Hindi News Live

1 of 4
बागेश्वर धाम में सामूहिक विवाह समारोह आज।
– फोटो : अमर उजाला
251 कन्याओं का भव्य विवाह समारोह
दरअसल, बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इस वर्ष 251 कन्याओं के सामूहिक विवाह का संकल्प लिया था। बुधवार को धाम में गरीब और आर्थिक रूप से असमर्थ 251 कन्याओं का विवाह होते ही उनका यह संकल्प पूरा हो जाएगा। विवाह के साथ ही पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इन कन्याओं को आत्मनिर्भर भी बनाएंगे। उन्होंने सभी जोड़ों को गृहस्थी का संपूर्ण सामान देने की व्यवस्था की है। साथ ही विशेष रूप से सभी नए जोड़ों को एक आटा चक्की भी भेंट की जाएगी। जिससे विवाह बंधन में बंधने के बाद वे अपना घर खर्च भी निकाल सकें।

2 of 4
नव दंपति को दिए जाएंगे तोहफे
– फोटो : अमर उजाला
इस वर्ष विवाह के लिए तीन स्तर का विशाल मंच तैयार किया गया है, जिसका क्षेत्रफल 4800 वर्गफीट है। इस मंच के प्रथम स्तर पर अतिथि और संतगण विराजमान होंगे, दूसरे और तीसरे स्तर पर वर-वधू के जयमाला की विशेष व्यवस्था की गई है। आयोजन के लिए 50,000 स्क्वायर फीट का स्थायी डोम बनाया गया है, जिसे 1000 से अधिक कारीगरों ने तैयार किया है। इसके अतिरिक्त, दो 30,000 स्क्वायर फीट के अस्थायी जर्मन डोम भी तैयार किए गए हैं।
सजावट और विद्युत व्यवस्था
बाईपास से हेलीपैड तक की सड़क को भव्य रूप से सजाया गया है। पूरे धाम परिसर को आधुनिक एलईडी लाइटों और झूमरों से अलंकृत किया गया है। इस बार विशेष रूप से तिरंगा थीम वाली लाइटें लगाई गई हैं, जो राष्ट्रप्रेम का संदेश देंगी। मंदिर परिसर, यज्ञशाला और अन्य प्रमुख भवन रोशनी से सराबोर हैं।

3 of 4
बागेश्वर धाम में सामूहिक विवाह समारोह आज।
– फोटो : अमर उजाला
आयोजन स्थल पर जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 5 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई गई है। 2000 लीटर की 80 टंकियां रखी गई हैं। इसके अतिरिक्त, 80,000 लीटर क्षमता वाली दो जल टंकियां भी पूर्व में तैयार की गई थीं। 60 टैंकरों को जलापूर्ति की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे कथा स्थल, अन्नपूर्णा भवन और अन्य प्रमुख स्थानों पर पानी की कोई समस्या न हो।
विशेष भोज की व्यवस्था
सामूहिक विवाह समारोह में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए धाम पर विशेष भोज की व्यवस्था की गई है। दो प्रकार की पूड़ी, तीन प्रकार की सब्जी और शुद्ध देसी घी से पांच प्रकार की मिठाइयां बनवाई गई हैं। जिन्हें विवाह समारोह में शामिल बारातियों, घरातियों और मेहमानों को परोसा जाएगा।
बागेश्वर धाम पहुंचे संत
सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए देशभर के प्रमुख संतों का बागेश्वर धाम में आगमन हो। जगतगुरु स्वामी रामानंदाचार्य महाराज, अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक चिन्मयानंद बापू जी, राज राजेश्वरानंद महाराज (लंदन), डॉ. हनुमान ददरूआ सरकार, इंद्रेश उपाध्याय, राजूदास महाराज (हनुमानगढ़ी, अयोध्या) और गीता मनीषी जी धाम पहुंच चुके हैं।

4 of 4
नेता पहुंचे धाम।
– फोटो : अमर उजाला
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री धाम पहुंचे
मंगलवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी धाम पहुंचे। उनके साथ उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और अन्य प्रमुख नेता भी उपस्थित रहे। सभी ने बागेश्वर बालाजी के दर्शन किए। इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जनकल्याणकारी कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि कन्यादान सबसे बड़ा दान है। महाराजश्री अपने हाथों से 251 बेटियों का कन्यादान कर रहे हैं यह हम सबको गौरवान्वित कर रहा है।
Source link