मध्यप्रदेश

Now the orthopedic doctor beat the patient | एमवायएच: अब हड्डी रोग के डॉक्टर ने मरीज को पीटा – Indore News


एमवायएच में हड्डी रोग विभाग के डॉक्टर ने मरीज के साथ मारपीट की। मरीज दीपक (34) की गलती यह थी कि वह पैर का पट्टा खोलकर शौचालय चला गया था। आरोप है कि डॉक्टर ने जिस पैर में चोट लगी, उसे भी मोड़ दिया। अस्पताल के अधीक्षक को मरीज की पत्नी ने लिखित शिकायत

.

पीड़ित दीपक की पत्नी पायल ने बताया, दूसरी मंजिल पर वार्ड 210, हड्डी रोग विभाग में पति भर्ती थे। सुबह 7 बजे उन्हें शौचालय जाना था तो पट्टा खोल दिया था। वहां से वापस आकर बेड पर लेट गए, तभी डॉक्टर राउंड पर आए और पूछा कि पट्टा क्यों खोला है। उन्हें इसका कारण बताया। इसके बाद डॉक्टर गुस्से में कहने लगे कि आंख मत दिखा और मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद तड़पते हुए पति को वहां से भगा दिया। इस मामले में एमवायएच के अधीक्षक डॉ. अशोक यादव का कहना है, मारपीट की शिकायत आई है। मामले की जांच कर रहे हैं। जांच के बाद कार्रवाई करेंगे।

चार डॉक्टरों ने पकड़े मरीज के हाथ, एक ने की मारपीट पायल ने बताया, घटना के समय दीपक अकेले ही अस्पताल में थे। बच्चों की परीक्षा के चलते वह घर आई थी। पति 15 दिन पहले पलंग से गिर गए थे, जिसके कारण फैक्चर हो गया था। हम सर्जरी के लिए भी इंतजार कर रहे थे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। मारपीट के दौरान चार डॉक्टरों ने पति के हाथ पकड़े और एक ने लगातार थप्पड़ मारे। इससे पति का मुंह भी सूज गया है और गले में भी चोट आई है। मालूम हो, 8 दिन पहले भी अस्पताल में हड्डी रोग विभाग और एनेस्थीसिया विभाग के रेजिडेंट डॉक्टरों के बीच विवाद हो गया था। तब एक-दूसरे के साथ मारपीट की थी।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!