बेटी के बाल बढ़ाने के लिए घर पर बनाया तेल, जो अब बना बड़ा बिजनेस! हर महीने ₹90,000 कमाई, जानिए कैसे

Last Updated:
Herbal Oil Business: भावनगर शहर में रहने वाली कल्पनाबेन की बेटी के बालों की ग्रोथ नहीं हो रही थी. इसके लिए उन्होंने घर पर तेल बनाया. बाद में परिणाम मिला. फिर घर पर तेल बनाने की शुरुआत की. अब हर महीने 100 किलो त…और पढ़ें
घर का बना तेल बिजनेस
भावनगर: महिलाएं अपनी काबिलियत से अच्छी कमाई कर सकती हैं. इसका उदाहरण भावनगर में रहने वाली कल्पनाबेन जीतेंद्रभाई धांधलिया ने पेश किया है. कल्पनाबेन की बेटी के बालों की ग्रोथ नहीं हो रही थी. फिर उन्होंने एक महिला मित्र से घर पर बने तेल का उपयोग किया और परिणाम मिला. इसके बाद कल्पनाबेन ने घर पर तेल बनाना शुरू किया और तेल की मांग बढ़ने पर बिजनेस शुरू कर दिया. आज वह महीने में 50 हजार रुपये से लेकर 90 हजार रुपये तक की कमाई करती हैं.
बालों में लगाने का तेल बनाती हैं
भावनगर शहर में रहने वाली कल्पनाबेन जीतेंद्रभाई धांधलिया जड़ी-बूटियों और विभिन्न औषधियों का उपयोग करके बालों में लगाने का तेल बनाती हैं. इस बारे में कल्पनाबेन ने कहा, “मेरी बेटी के बालों की सही ग्रोथ नहीं हो रही थी. इसके लिए मेडिकल ट्रीटमेंट भी कराया था, लेकिन कोई परिणाम नहीं मिला. फिर एक महिला मित्र ने घर पर बने तेल का प्रयोग करने की सलाह दी और सफलता मिली. इसके बाद मैंने घर पर तेल बनाना शुरू किया.”
उन्होंने आगे बताया, “पहले घर के लिए तेल बनाते थे. फिर पड़ोसियों और रिश्तेदारों को तेल दिया. लोगों ने इसका उपयोग किया और अच्छा परिणाम मिला. पहले पांच किलो तेल बनाते थे. धीरे-धीरे तेल की मांग बढ़ने लगी. अब हम हर महीने 70 किलो से लेकर 100 किलो तक तेल बनाते हैं और 100 एमएल की बोतल तैयार करते हैं, जिसकी कीमत 140 रुपये है. महीने में 50 हजार रुपये से लेकर 90 हजार रुपये तक की बिक्री होती है. खर्च के बाद लगभग 30 प्रतिशत का मुनाफा होता है. इसमें भृंगराज, ब्राह्मी, आंवला, एलोवेरा, मेहंदी, पुदीना, काले तिल, औषधियों का मिश्रण साधारण तेल में किया जाता है. इसे उबालकर पांच से छह दिन तक रखा जाता है. तेल में उपयोग की जाने वाली सभी चीजें खेत में ही उगाई जाती हैं.”
12वीं पास शख्स को इस योजना से मिला लोन, शुरू किया काम, अब हर महीने 60,000 कमाई
कल्पनाबेन के पति जीतेंद्रभाई ने बताया, “हमारे फार्म पर प्राकृतिक रूप से सभी औषधियों को उगाया जाता है. उनका तेल में उपयोग किया जाता है. पहले घर के लिए तेल बनाया था. फिर मांग बढ़ने पर तेल का बिजनेस शुरू किया. पांच किलो से तेल बनाने की शुरुआत की थी.”
January 23, 2025, 14:28 IST
Source link