Water shortage in Ujjain hostel | उज्जैन के छात्रावास में पानी की किल्लत: 100 छात्रों के लिए एक वाटर कूलर, वह भी खराब; खाली बाल्टी लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे विद्यार्थी – Ujjain News

मांगों को लेकर छात्रावास के विद्यार्थियों ने नारेबाजी की।
उज्जैन के कोठी रोड स्थित आदिमजाति विभाग के पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास में पानी की गंभीर समस्या सामने आई है। गर्मी का मौसम शुरू होते ही छात्रावास में पानी की किल्लत हो गई है। मंगलवार को छात्र खाली बाल्टी लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।
.
छात्रावास के छात्र अखिलेश परमार ने बताया कि पिछले कई दिनों से पीने और नहाने के लिए पानी नहीं मिल रहा है। पहले टैंकर से पानी की आपूर्ति होती थी, लेकिन वह भी बंद हो गई है। छात्रावास में करीब 100 छात्रों के लिए केवल एक वाटर कूलर है, जो खराब पड़ा है।
छात्रों को पानी की व्यवस्था के लिए पढ़ाई छोड़कर इधर-उधर भटकना पड़ता है। पानी की समस्या के अलावा छात्रावास में सफाई का भी अभाव है। गंदगी के कारण मच्छरों की संख्या बढ़ गई है, जिससे छात्र बीमार पड़ रहे हैं।
छात्रों ने कई बार छात्रावास अधीक्षक को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। अंत में छात्रों ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। तहसीलदार रूपाली जैन ने आश्वासन दिया है कि संबंधित अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराकर समस्या का समाधान किया जाएगा।
समस्याओं को लेकर ज्ञापन देते स्टूडेंट्स।

तहसीलदार रूपाली जैन को अपनी समस्या बताते छात्र।
Source link