देश/विदेश

इंडिगो की नई दिल्ली-बैंकॉक फ्लाइट: मार्च से विशेष सुविधाओं के साथ शुरू.

Last Updated:

IndiGo New Special Flight: इंडिगो एयरलाइंस ने दिल्ली-बैंकॉक नई फ्लाइट शुरू की है, जिसमें नोरसे अटलांटिक से लीज पर लिया गया बोइंग बी-787-9 विमान उपयोग होगा. फ्लाइट में ओबेरॉय कैटरिंग का फूड मिलेगा.

हाइलाइट्स

  • इंडिगो ने दिल्ली-बैंकॉक नई फ्लाइट शुरू की.
  • फ्लाइट में ओबेरॉय कैटरिंग का फूड मिलेगा.
  • फ्लाइट का ऑपरेशन एक मार्च से शुरू होगा.

IndiGo Special Flight: इंडिगो एयरलाइंस जल्‍द ही एक नई फ्लाइट शुरू करने जा रहा है. इस नई फ्लाइट के लिए इंडिगो ने नोरसे अटलांटिक से एक स्‍पेशल प्‍लेन मंगवाया है. फिलहाल बोइंग बी-787-9 मेक के इस वाइड बॉडी प्‍लेन को अस्‍थायी लीज पर लिया गया है. साथ ही, ‘इंडिया बाई इंडिगो’ वादे के तहत पैसेंजर की जर्नी को यादगार बनाने के लिए एयरलाइंस ने कुछ खास इंतजाम भी किए हैं.

एयरलाइंस के अनुसार, इंडिगोस्ट्रेच सुविधा के साथ इस फ्लाइट में ओबेरॉय कैटरिंग सर्विसेज के शेफ द्वारा तैयार किया गया स्‍पेशल फूड परोसा जाएगा. इसके अलावा, इस फ्लाइट में भारत के स्वदेशी ब्रांड सुला वाइनयार्ड्स द्वारा विशेष रूप से डिजाइन की ड्रिंक्‍स का आनंद पैसेंजर ले सकेंगे. यहां आपको यह बता दें इंडिगो द्वारा शुरू की जा रही यह फ्लाइट दिल्‍ली से बैंकॉक के बीच ऑपरेट की जाएगी.

इस फ्लाइट को लेकर इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स का कहना है कि डोमेस्टिक सेक्‍टर के सकारात्‍मक और उत्‍साहजनक रिजल्‍ट देखने के बाद एयरलाइंस इंटरनेशनल सेक्‍टर में भी इंडिगो स्‍ट्रेच को लॉच किया जा रहा है. इंडिया बाई इंडिगो के वादे के अनुसार, एयरलाइंस इंडिगो स्‍ट्रेच कस्‍टमर्स को प्रीमियम सेवाएं प्रदान करने जा रही है, जिसमें ओबेरॉय कैटिरिंग सर्विसेज का फूड सुला की शानदार ड्रिंक्‍स शामिल हैं.

इस प्‍लेन में क्‍या है खास
यहां आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में इंडिगो ने बोइंग 787-9 विमान के लिए नोरसे अटलांटिक एयरवेज के साथ लीज एग्रीमेंट साइन किया था. लीज पर लिया गए इस वाइड बॉडी प्‍लेन में डबल-आइल डिजाइन है, जिसमें 43 इंच की सीट पिच के साथ आरामदायक 2x3x2 कॉन्फ़िगरेशन में 56 इंडिगोस्ट्रेच सीटें हैं. इकोनॉमी क्लास में 3x3x3 कॉन्फ़िगरेशन में 282 सीटें हैं. 31 इंच सीट पिच वाली ये सीटें आरामदायक यात्रा अनुभव कराने में सक्षम है.

क्‍या है इंडिगो स्‍ट्रेच
नवंबर 2024 में इंडिगो ने भारत के अपने कामर्शियल रूट्स पर इंडिगोस्ट्रेच नाम से एक खास सुविधा शुरू की थी. इंडिगोस्ट्रेच के पैसेंजर्स को प्रायोरिटी चेक-इन के साथ कभी भी बोर्डिंग, एडवांस सीट सेलेक्‍शन और जीरो सर्विस फीस जैसे फायदे मिलते हैं. का आनंद ले सकते हैं। इंडिगो स्ट्रेच के पैसेंजर्स को चेक-इन में 30 किलोग्राम से शुरू होने वाले एस्‍ट्रा बैगेज एलाउंस के साथ केबिन में 12 किलोग्राम तक के एक बैग को ले जाने की इजाजत मिलती है.

कब से शुरू होगी यह फ्लाइट
इंडिगो के अनुसार, दिल्‍ली से बैंकॉक के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट का नंबर 6E 1053 होगा. यह फ्लाइट दिल्‍ली से 10 बजे टेकऑफ होकर दोपहर 3:45 बजे बैंकॉक पहुंचेगी. वहीं बैंकॉक से आने वाली फ्लाइट का नंबर 6E 1054 होगा. यह फ्लाइट बैंकॉक से शाम 5:45 बजे टेकऑफ होगी और रात्रि 8:55 बजे दिल्‍ली एयरपोर्ट पर लैंड होगी. इस फ्लाइट का ऑपरेशन एक मार्च से शुरू होगा. इस फ्लाइट के लिए बुकिंग आज से शुरू हो चुकी हैं.

homenation

IndiGo लाया खास विमान, यहां से शुरू होगी नई उड़ान, पैसेंजर करेंगे मजे ही मजे


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!