“_id”:”67bc9fd2ee6796b2980cd223″,”slug”:”friend-pushed-from-fourth-floor-for-not-returning-loan-money-jabalpur-news-c-1-1-noi1229-2663862-2025-02-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jabalpur News: कर्ज के रुपये नहीं लौटाने पर दोस्त को चौथी मंजिल से दिया धक्का, आरोपी गिरफ्तार”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
Crime Demo – फोटो : संवाद
विस्तार
गोहलपुर थाना क्षेत्र में कर्ज में लिए पैसे न लौटाने पर एक युवक ने अपने दोस्त को चौथी मंजिल से धक्का देकर जान से मारने की कोशिश की। इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है।
Trending Videos
गोहलपुर टीआई प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि घटना 20 फरवरी की रात करीब 10:40 बजे की है। सिराजुउद्दीन अंसारी (35), निवासी टेढ़ीनीम दरगाह, अपने दोस्त इरफान अंसारी से मिलने लेमा गार्डन मल्टी के जी-1 ब्लॉक की पहली मंजिल पर गया था। इरफान उसे लेकर चौथी मंजिल की छत पर ले गया, जहां उसने सिराजुउद्दीन से ऑनलाइन दिए गए 75 हजार रुपये लौटाने की मांग की। पैसे न होने की बात पर दोनों में विवाद हो गया।
गुस्से में आकर इरफान ने सिराजुउद्दीन से हाथापाई की और फिर जान से मारने की नीयत से उसे चौथी मंजिल से नीचे धक्का दे दिया। सिराजुउद्दीन को दोनों हाथों, कमर, सिर और नाक में गंभीर चोटें आईं, और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने सिराजुउद्दीन के बयान के आधार पर आरोपी इरफान के खिलाफ हत्या के प्रयास और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, घायल का इलाज जारी है, और पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।